अक्षय तृतीया : 40 करोड़ से अधिक बाजार में बरसा धन

अक्षय तृतीया को लेकर शुक्रवार को सर्राफा बाजार के विभिन्न ज्वेलरी शोरूम व ऑटोमोबाइल के शोरूम को फूलों व अन्य सजावटी सामान से सजाया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:16 PM

अक्षय तृतीया को लेकर शुक्रवार को सर्राफा बाजार के विभिन्न ज्वेलरी शोरूम व ऑटोमोबाइल के शोरूम को फूलों व अन्य सजावटी सामान से सजाया गया था. हालांकि, लग्न नहीं होने और चुनावी मौसम के कारण पिछले साल की अपेक्षा बाजार थोड़ा मंदा रहा. सर्राफा बाजार व ऑटोमोबाइल सेक्टर में केवल रौनक दिखी. सर्राफा बाजार में 20 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. रियल इस्टेट भी सर्राफा बाजार से रेस करता हुआ दिखा. ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दोपहिया व चारपहिया लग्जरी गाड़ियों से 10 करोड़ का कारोबार हुआ. अक्षय तृतीया पर सर्राफा ऑटोमोबाइल, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रियल एस्टेट आदि से कुल मिला कर 40 करोड़ का कारोबार हुआ, इस बार इलेक्ट्रॉनिक शोरूम जैसे फ्रिज, पंखा, एसी, कूलर आदि के शोरूम में अधिक रौनक नहीं दिखी. फिर भी कुछ न कुछ कारोबार हुआ. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी नवनीत ढांढानिया ने बताया आश्चर्य की बात है कि मौसम भी सुहाना था, लेकिन ग्राहक नहीं के बराबर पहुंचे. चुनावी माहौल मूल कारण है. रियल इस्टेट में 20 करोड़ का हुआ कारोबार

रियल इस्टेट की संस्था क्रेडाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि भागलपुर क्षेत्र में अक्षय तृतीया पर 20 फ्लैट, 15 दुकानें व अन्य कॉमर्शियल मकान एवं 25 से अधिक छोटे-बड़े प्लॉट की बुकिंग हुई. इससे 20 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ.

सर्राफा बाजार में ब्रांडेड ज्वेलरी से लेकर सोने-चांदी के सिक्के की खनखनाहट बढ़ी

सर्राफा बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर की बहार थी. अक्षय तृतीया पर तनिष्क के तिलकामांझी एवं मुख्य बाजार के शोरूम में डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी पर फ्लैट 20 फीसदी छूट, तो गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी छूट दी गयी थी. इसके अलावा अन्य आभूषण दुकानों व शोरूम में अलग-अलग ऑफर थे. अक्षय तृतीया के दिन 24 कैरेट में सोना 71500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, तो चांदी 780 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं पुराना चांदी का सिक्का 1200 रुपये तक में बिके. तिलकामांझी तनिष्क शोरूम के मैनेजर अमित लहेरी ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर शोरूम में रौनक बढ़ी रही. उपभोक्ताओं ने ऑफर का लाभ लिया. यहां नया कलेक्शन रिवाह व ग्लेमगोल्ड कस्टमर को लुभाया. मुख्य बाजार के तनिष्क शोरूम के संचालक नवीन जैन ने बताया कि महज संयोग रहा कि अक्षय तृतीया के दिन 11वां स्थापना दिवस मनाया गया. यहां 11 हजार में डायमंड की अंगूठी, गले का सेट सवा लाख में, एक ग्राम सोने का पेंडेंट आठ हजार रुपये में, डेढ़ ग्राम सोने की अंगुठी 12 हजार रुपये में उपलब्ध कराया गया. 10 ग्राम सोने का सेट 80 हजार रुपये में उपलब्ध कराया गया. मानिकचंद्र ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया पर रौनक बढ़ी हुई थी. निम्न मध्यवर्गीय कस्टमर को भी ब्रांडेड ज्वेलरी का अवसर प्रदान किया गया. जिला स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह ने बताया कि अक्षय तृतीया पर महानगरों की तरह भागलपुर में खरीदारी का प्रचलन बढ़ा है. सोनापट्टी के सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि हीरा, कुंदन, जड़ाऊ, सोने के ज्वेलरी, लक्ष्मी हार, पशली, सोने की घड़ी आदि उपलब्ध करायी गयी.

10 करोड़ की बिकी बाइक और कार

अक्षय तृतीया को लेकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दोपहिया व चौपहिया लग्जरी गाडियों से 10 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. दो पहिया वाहन के लिए यामाहा, हीरो-होंडा, टीवीएस, बजाज, बुलेट एवं चौपहिया लग्जरी वाहनों के लिए मारुति, हुंडई, टाटा एवं महिंद्रा शोरूम में ग्राहकों की भीड़ रही. हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि उनके यहां पर 125 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. होंडा शोरूम के संचालक अमित कुमार ने बताया कि 60 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. उनके ही बजाज शोरूम में 40 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. भागलपुर सुजुकी शोरूम के संचालक मो माहताब ने बताया कि उनके यहां 12 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. इसमें स्कूटी की अधिक बिक्री हुई. लगभग 15 लाख का कारोबार हुआ. टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि उनके यहां से 12 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. इससे डेढ़ करोड़ का कारोबार हुआ. वहीं महिंद्रा शोरूम के संचालक राजेश संथालिया ने बताया कि उनके यहां 20 गाड़ियों की डिलीवरी हुई, जबकि उनके अमित हीरो शोरूम से 25 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. फोर व्हीलर में इसके अलावा मारुति, महिंद्रा, हुंडई आदि शोरूम से भी 40 गाड़ियों की डिलीवरी हुई. इसके अलावा कॉमर्शियल वाहन की भी डिलीवरी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version