14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर, बांका और मधेपुरा में संदेहास्पद स्थिति में 37 की मौत, सभी को पेट दर्द व धड़कन बढ़ने की थी शिकायत

प्रशासन मामले की गंभीरता को समझ पाता, तब तक इलाके के लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. स्थानीय लोगों के अनुसार साहेबगंज मोहल्ले के विनोद राय, मिथुन कुमार की मौत शनिवार रात को हो गयी. विरोध के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

भागलपुर, बांका व मधेपुरा जिले में संदेहास्पद स्थिति में 37 लोगों की मौत हो गयी. इनमें भागलपुर में 22, बांका में 12 व मधेपुरा में तीन लोगों की जान चली गयी. भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले में घटना से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. मौत के स्पष्ट कारण की प्रशासनिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. मौत का यह सिलसिला शनिवार रात से लेकर रविवार दिन तक चला. बीमार होने वाले लोगों की एक ही शिकायत थी- पेट दर्द, उल्टी व दिल की धड़कन का तेज होना.

घटना के बाद प्रशासन अलर्ट

घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और छापेमारी के साथ ही अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. डीएम व एसएसपी के साथ ही संबंधित जिलों के अधिकारी भी इस घटना पर लगातार नजर रखे हुए थे और संबंधित अधिकारियों से मिलकर दिशा-निर्देश देते रहे. जबतक प्रशासन मामले की गंभीरता को समझ पाता, तब तक इलाके के लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. स्थानीय लोगों के अनुसार साहेबगंज मोहल्ले के विनोद राय, मिथुन कुमार की मौत शनिवार रात को हो गयी. विरोध के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

परिजन पेट व पीठ दर्द से मौत होने की बात कह रहे हैं

अभिषेक उर्फ छोटू को गंभीर स्थिति में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार सुबह उसकी आंखों की रोशनी चली गयी. इसके अलावा मोहल्ले के रहनेवाले निलेश कुमार व एक अन्य की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के बाद शनिवार रात ही परिजनों ने आनन-फानन में उनका अंतिम संस्कार कर दिया. कंपनीबाग में भी इसी तरह दो लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है. शाहकुंड के दीनदयालपुर गांव में भी संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गयी. एक अन्य युवक की तबीयत बिगड़ गयी. परिजन पेट व पीठ दर्द से मौत होने की बात कह रहे हैं.

Also Read: भागलपुर में हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर हैरान! आंखों की रोशनी गायब होने की भी जानें वजह
ग्रामीणों ने आगजनी कर किया रोड जाम

पीड़ितों के कुछ परिजनों ने जहरीले पदार्थ पीने के बाद पहले तबीयत खराब होने और फिर मौत होने की बात कही. इधर, भागलपुर में पिछले एक सप्ताह से संदिग्ध स्थितियों में हुई कुछ मौतों के बाद जब रविवार को साहेबगंज में ऐसी ही घटना हुई, तो स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पुलिस पर तस्करों के साथ सांठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए साहेबगंज मोहल्ले में बीच सड़क पर स्थानीय लोगों ने आगजनी की और रोड जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें