23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में आरोपित गिरफ्तार

गरा थाना की पुलिस ने शराब के नशा में आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित रंगरा थाना के ज्ञानीदास टोला का सौरभ कुमार है

रंगरा थाना की पुलिस ने शराब के नशा में आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित रंगरा थाना के ज्ञानीदास टोला का सौरभ कुमार है. आरोपित को शराब के नशा में सधुआ से गिरफ्तार किया. आरोपित की मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध रंगरा थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

विवाद में मारपीट करने का आरोप

परवत्ता थाना बोतल टोला की विशाखा देवी ने सड़क पर बकरी के पेशाब करने के विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगायी है.गांव के ही मनोज मंडल, रिंकू देवी, विकास कुमार उर्फ भोलू, रंजीत मंडल को आरोपित बनाया है. बताया कि मुझे बचाने आयी तीनों बेटियों से भी आरोपित ने मारपीट व छेड़खानी की.

मारपीट करने का आरोपित गिरफ्तार

नवगछिया. दूसरी पत्नी के साथ मिल कर मारपीट करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित जंगली टोला कदवा का फंटुस मंडल है. फंटूस मंडल दो माह पहले किसी लड़की से शादी कर ली थी. दूसरी पत्नी से मिलकर पहली पत्नी से मारपीट करता था. पहली पत्नी के बयान पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया.

दो दिवसीय दियरा महोत्सव सह कवि सम्मेलन का शुभारंभ

प्रखंड के एक स्कूल के सौजन्य से कविता-कानन साहित्य कला मंच के तत्वाधान में दो दिवसीय दियरा महोत्सव सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को वरिष्ठ कवि सच्चिदानंद पाठक, डॉ ममता मनीष सिन्हा व रवि रंजन ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर स्मृति झा की रचना बेजुबान की चिंता किसे हुई खलिहान की चिंता किसे हुई, रंजना लता की गजल और उत्तम लयकार की रचना विदेशिया गीत पर दर्शकों ने जम कर तालियां बटोरी. वरिष्ठ रचनाकार सच्चिदानंद पाठक की हिन्दी और मैथिली रचनओं ने दर्शकों का मन मोह लिया. दियरा महोत्सव में नटराज डांस एकेडमी के बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी. संस्था के अध्यक्ष कुमार धनंजय सुमन ने बताया की इस महोत्सव में बिहार के कई जिलों के रचनाकार के अलावे राज्यों के रचनाकार भाग लेने पहुंचे थे. मौके पर सुनीता झा, अरुण अंजना, मनोज माही ने भी काव्यपाठ किया. कार्यक्रम में अवनीश कुमार, गौतम कुमार प्रीतम, जिला पार्षद प्रतिनिधि द्वारा महोत्स का अनावरन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अमन कुमार द्वारा महोत्सव के आयोजन में योदगान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें