कोरोना संक्रमित मरीज की चेन के सभी 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
बिहपुर में 22 अप्रैल को पायी गयी कोरोना संक्रमित महिला की चेन से जुड़े सभी 30 लोगों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इस खबर से लोगों ने राहत की सांस ली है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 23 अप्रैल को मरीज की चेन के 30 सहित कुल 33 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था
नवगछिया : बिहपुर में 22 अप्रैल को पायी गयी कोरोना संक्रमित महिला की चेन से जुड़े सभी 30 लोगों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इस खबर से लोगों ने राहत की सांस ली है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 23 अप्रैल को मरीज की चेन के 30 सहित कुल 33 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि 23 अप्रैल को जांच में भेजे गये सभी 33 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी 17 लोगों का सैंपल जांच के लिये लिया गया है. इनमें 12 स्वास्थ्य कर्मी व पांच अन्य लोग हैं. नारायणपुर पीएचसी में नौ लोगों की हुई जांचनारायणपुर.
पीएचसी में सोमवार को डाॅ दीपक कुमार व डाॅ विनोद कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने बाहर से आये नौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. पीएचसी प्रभारी डाॅ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि सभी स्वस्थ पाये गये. सभी को एहतियातन अपने घर में रहने और गुनगुना पानी पीने की सलाह दी गयी है. छोटू हत्याकांड के आरोपित दे रहे केस उठाने की धमकी- पीड़ित ने पुलिस से की फरियादफोटो भी हैनवगछिया.
पकड़ा निवासी देवपूजन भारती उर्फ छोटू की अपराधियों ने छह फरवरी को एनएच 31 पर पकड़ा मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के चार माह बाद भी सभी आरोपितों को गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. तीन आरोपित खगेश सिंह, तीनो सिंह वह महेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन मुख्य आरोपित मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू, बाल किशोर सिंह व ब्रज किशोर सिंह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आये हैं. मृतक की पत्नी का आरोप है कि बाहर घूम रहे आरोपित लगातार केस उठाने की धमकी दे रहे हैं.
मंटू सिंह हर दिन कभी सब्जी वाले से तो कभी दूध वाले से धमकी भरा संवाद घर पर भेजा जा रहा है. वह केस नहीं उठाने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है. कई बार पुलिस से भी शिकायत कर चुकी हूं. घटना की जानकारी डीजीपी को भी दी गयी है. कहते हैं थानाध्यक्षनवगछिया के थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि देवपूजन हत्याकांड में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
नारायणपुर में सैरात की बोली लगेगी कलनारायणपुर . अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को कोसी नदी के सुखाड़ घाट, गंगा नदी के चकरामी घाट व माघी पूर्णिमा को लेकर तीनों सैरात की बोली लगेगी. यह जानकारी सीओ रामजपी पासवान ने दी. भैंस के हमले से महिला जख्मीनारायणपुर. रायपुर गांव में सोमवार की दोपहर एक भैंस के हमले में महेंद्र पासवान की पत्नी शिरोमणि देवी जख्मी हो गयी. उसका इलाज ग्रामीण चिकित्सक से कराया गया. वह अब खतरे से बाहर है.