बच्चों के सर्वांगीण विकास के कौशल की शिक्षा जरूरी

जीवन में केवल किताबी शिक्षा की ही आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि जीवन कौशल भी सीखने का अवसर प्राप्त होता है. जीवन कौशल शिक्षा समृद्धि, सफलता व आनंदपूर्ण जीवन की दिशा में मार्गदर्शन करती है. जीवन कौशल शिक्षा महत्वपूर्ण है,

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:41 PM

जीवन में केवल किताबी शिक्षा की ही आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि जीवन कौशल भी सीखने का अवसर प्राप्त होता है. जीवन कौशल शिक्षा समृद्धि, सफलता व आनंदपूर्ण जीवन की दिशा में मार्गदर्शन करती है. जीवन कौशल शिक्षा महत्वपूर्ण है, क्योंकि व्यक्तिगत व पेशेवर दोनों परिस्थिति में समर्थ और सक्षम बनाती है. जीवन कौशल सीखने से समस्या का समाधान करने, समय का प्रबंधन करने, सहयोगिता व टीम के साथ काम करने, संघर्षों का सामना करने और सफलता की दिशा में प्रगति करने का सामर्थ्य प्राप्त करते हैं. उक्त बातें बिहार शिक्षा परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा ने अपराजिता फाउंडेशन के साथ समीक्षा बैठक में कही. फाउंडेशन के प्रतिनिधि अवनीश रंजन ने बताया कि जीवन कौशल सामाजिक और पारस्परिक कौशल का एक बड़ा समूह है, जो उचित निर्णय लेने, प्रभावी ढंग से संवाद करने, चुनौतियों से मुकाबला करने और आत्म-प्रबंधन कौशल विकसित करने में मदद करता है. अपराजिता फाउंडेशन के सभी प्रेरक वीडियो नयी शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है. बिहार शिक्षा परियोजना के जिला जेंडर सह इक्विटी समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में यह प्रेरक वीडियो नियमित रूप से दिखाने के लिए अपराजिता फाउंडेशन द्वारा पेनड्राइव में सभी 164 प्रेरक वीडियो निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है. ———————————– वेबसाइट पर डमी एडमिट कार्ड अपलोड बीएन कॉलेज की वेबसाइट पर स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा को लेकर डमी एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि जिन छात्रों के एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है, कॉलेज की वेबसाइट से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर त्रुटि सुधार कर एडमिट कार्ड को कॉलेज के कार्यालय में जमा करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version