हथियार के साथ हुई थी गिरफ्तारी, आरोपित की मां ने डीआइजी को दिया आवेदन
भागलपुर पुलिस के विरुद्ध डीआइजी से शिकायत
नाथनगर की मधुसूदनपुर पुलिस ने दो दिन पूर्व गनौरा बादरपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार को हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शनिवार को मामले को लेकर सिटी एसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता भी की थी. अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपित मिथिलेश की मां सुमन देवी ने डीआइजी के नाम पत्र लिख कर अपने बेटे को बेकसूर बताया है. साथ ही मधुसूदनपुर पुलिस पर बेटे को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है. डीआइजी को लिखे गये पत्र में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के भी हस्ताक्षर हैं. आवेदन में उल्लेख किया है कि 19 अप्रैल की रात करीब एक बजे पुलिस उनके घर आयी और खेत का पता पूछने की बात कहकर साथ लेकर चली गयी. इसके बाद काफी देर तक जब उनका बेटा घर वापस नहीं पहुंचा तो अगले दिन सुबह वह मधुसूदनपुर थाना पहुंची. वहां भी पुलिस ने कुछ देर में उनके बेटे को छोड़ देने की बात कही. पर छोड़ने के बजाय पुलिस ने उनके बेटे को हथियार के साथ पकड़े जाने का झूठा आरोप लगा कर अग्रतर कार्रवाई के लिए उसे भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि जिस खेत से हथियार की बरामदगी की गयी है, वह प्लॉटरों और दारुबाजों का अड्डा है और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी है. उक्त लोगों द्वारा ही जमीन पर हथियारों का जखीरा लाया जाता है और किसी घटना को अंजाम देने के लिए छिपाया जाता है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह से बेकसूर है. उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है. उनका बेटा ट्यूशन पढ़ाता है.