थाना में डायल 112 के सिपाही चालक की पिटाई के बाद दो घंटे सेवा प्रभावित, कार्रवाई की मांग
थाना में डायल 112 के सिपाही चालक की पिटाई के बाद दो घंटे सेवा प्रभावित, कार्रवाई की मांग
पुलिस जिला क्षेत्र में डायल 112 की सेवा उस वक्त प्रभावित हो गयी जब करीब एक दर्जन चालक सिपाही अपनी गाड़ियों को लगा कर पुलिस लाइन परिसर में बैठ गये. एक सिपाही चालक की पिटाई के बाद सभी चालक विरोध कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझाया गया. इसके बाद चालक सिपाही एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एसएसपी कार्यालय में सबौर थाना के पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध आवेदन सौंपा. इसमें सबौर क्षेत्र में प्रतिनियुक्त डायल 112 गाड़ी के एक चालक सिपाही के साथ मारपीट करने आरोप लगाया. इधर भागलपुर एसएसपी ने मामले में जांच कराने के बाद दोषी पर कार्रवाई की बात कही. इधर आरोपित पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उनके ऊपर लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने भी जांच कराने की मांग की और पूरे मामले में सच्चाई सामने लाने की बात कही. मामला सबौर थाना से जुड़ा है. एसएसपी कार्यालय पहुंचे सबौर थाना क्षेत्र में प्रतिनियुक्त डायल 112 के चालक सिपाही अमित यादव ने बताया कि विगत तीन अगस्त को वह क्षेत्र के एक मुखिया के साथ थाना पहुंचे थे. इसी बात पर सबौर थाना के पदाधिकारी द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी. बताया जा रहा है कि मामला कुछ माह पूर्व हुए लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुआ था. इसमें थाना के पदाधिकारी द्वारा डायल 112 के चालक को ड्यूटी के लिए एक स्थल पर जाने को कहा गया था, पर चालक सिपाही द्वारा इसका विरोध कर दिया गया था. इसको लेकर भी उसी चालक सिपाही और पुलिस पदाधिकारी के बीच अनबन हुई थी. पर उस वक्त मामला शांत हो गया था. इधर पुलिस महकमे में सिपाही और पदाधिकारी गुटों के बीच चर्चा है कि उक्त मामला को विभागीय राजनिति के तहत तूल दिया जा रहा है. मामला अनुशासनिक कार्रवाई का है, पर मामले में चालक सिपाहियों द्वारा प्रदर्शन कर अनुशासहीनता की गयी है. इस पर कार्रवाई की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है