Loading election data...

जमीन विवाद में मारपीट का आरोप, केस दर्ज

नंदकिशोर चौधरी ने जमीन विवाद में मारपीट करने का आरोप लगा कर गांव के ही शिवशंकर चौधरी व गौरीशंकर चौधरी के विरुद्ध भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:54 PM

नारायणपुर जयरामपुर के स्व जंगली चौधरी का पुत्र नंदकिशोर चौधरी ने जमीन विवाद में मारपीट करने का आरोप लगा कर गांव के ही शिवशंकर चौधरी व गौरीशंकर चौधरी के विरुद्ध भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

जबरन जमीन जोतने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

नारायणपुर नगरपारा गांव के नंदकिशोर सिंह का पुत्र संजय सिंह ने मधेपुरा जिला के रतवारा थाना क्षेत्र के सुखाड़ घाट के सलीम अली समेत अन्य पांच पर जबरन नगरपारा मौजा में उनके स्वामित्व की जमीन की जुताई करने का आरोप लगा कर भवानीपुर थाना में केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.

बाइक से अवैध कोयला ले जा रहे चार धराये

वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सन्हौला पुलिस ने सोमवार को बाइक पर कोयला ले जा रहे चार लोगों गिरफ्तार किया है. सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि भुड़िया-वैसा मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया गया. भुड़िया मोड़ के पास अवैध कोयला ले जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाइक व कोयला को जब्त कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में अजय यादव(19), ग्राम हनवारा, मुवसिम(26), ग्राम बैरिया, सुनील यादव(30) ग्राम कोयला तीनों थाना हनवारा, बीरबल राय ग्राम मिर्जाचक, थाना महगामा, चारों जिला गोड्डा(झारखंड) क़ो गिरफ्तार किया गया है. सन्हौला थाना के एसआई मुकेश कुमार के बयान पर सन्हौला थाना में चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

प्रधानाचार्य बनने पर हर्ष

अकबरनगर श्रीरामपुर वार्ड आठ निवासी मोदनारायण यादव के पुत्र रूपेश कुमार का प्रधानाचार्य पद पर चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया गया. रूपेश ने बताया कि पूरे नगर पंचायत में सिर्फ मेरा ही चयन हुआ है. सफलता पर माता पिता व शुभचिंतकों का अभार व्यक्त किया. रूपेश वर्तमान में प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ बाराहाट बांका में शिक्षक के रूप में पदस्थापित है. विभाष कुमार, सुभाष, डिप्टी चेयमैन अनिल कुमार, राजकुमार यादव, अजीत कुमार, संजीव चौधरी, राहुल,रॉबिन्स आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version