सुलतानगंज कमरगंज गांव में मजदूरी का बकाया पैसा नहीं देने पर चार-पांच युवकों ने एक महिला के घर घुस कर मारपीट की. कमरगंज गांव की महिला ने बताया कि पति परदेश में रहता है. गांव के कुछ युवकों की एक टीम पति के पास काम करने गयी थी. जितना काम किया उतना पैसा दे दिया. रविवार को गांव के छह युवक घर में घुस कर मारपीट की. आरोपितों ने बताया कि बकाया पैसा जब-जब मांगते हैं, तो टालमटोल कर देता है. अभी तक पैसा नहीं दिया है. इधर थाना के अनुसार दोनों पक्ष समझौता कर अपने घर चले गये.
गंगा स्नान करने आये श्रद्धालु के वाहन में रखा नकदी और सामान चोरी
सुलतानगंज गंगा स्नान करने गोड्डा जिला के लोहियानगर से सुलतानगंज पहुंचे श्रद्धालु के वाहन से सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित गोपाल प्रसाद सिंह ने थाना में केस दर्ज कराते हुए बताया है कि गंगा स्नान से पहले गाड़ी में सभी सामान, मोबाइल, सोने का चैन, 7000 रूपया, चाभी, पर्स रखकर गये थे. गंगा स्नान कर लौटा तो गाड़ी का दरवाजा खुला पाया. वाहन में रखा सार सामान गायब था. पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.पति पर जानलेवा हमला का आरोप केस दर्ज
सुलतानगंज नावादा गांव निवासी एक महिला ने पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये थाना में आवेदन दिया है. सुमन कुमारी ने बताया है कि पति पवन कुमार से उसके मोबाइल में एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो के बारे में पूछने पर पति ने मुझे जान मारने की धमकी दी है. महिला ने बताया कि पति ने मेला दिखाने के बहाने जान मारने की नीयत से गड्ढा में धकेल दिया. आसपास के लोगों ने मुझे बचाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है