Bhagalpur news ठगी का आरोप, मामला दर्ज

सुलतानगंज असियाचक पंचायत के नोनसर गांव से एक लाख की ठगी का आरोप लगाते, झूठे केस में फंसाने व बर्बाद करने की धमकी देने का मामला नोनसर के धनंजय कुमार सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:24 AM

सुलतानगंज असियाचक पंचायत के नोनसर गांव से एक लाख की ठगी का आरोप लगाते, झूठे केस में फंसाने व बर्बाद करने की धमकी देने का मामला नोनसर के धनंजय कुमार सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया कि मेरे पिता के खाता से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करा कर एक लाख रुपये की ठगी का नामजद आरोपित ने उधार के नाम पर लिया. पैसा लेने के पूर्व कहा कि पोस्टमास्टर के पद से सेवानिवृत्ति होने पर रुपये वापस कर दूंगा. आज तक नहीं दिया. पिता के कहने पर रुपये वापस करने को कहे, तो बोले की रुपये भूल जाओ. वापस नहीं करूंगा. धमकी देते हुए बोले कि अब रुपये मांगोगे तो झूठे केस में फंसा बर्बाद कर दूंगा. पिता की नौकरी ले लेने की बात कह धमकी दी. अपराध की मंशा से मेरे घर, तालाब आदि का रेकी किया. पिता के घर से आते-जाते पीछा व रेकी कर रहे हैं, जिससे हम लोगों में भय व्याप्त है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

चोरी के केस दर्ज, आरोपित गिरफ्तार

सुलतानगंज बालू घाट रोड की पूनम देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर घर में चोरी करने के मामले में एक युवक के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया है कि 22 दिसंबर की मध्य रात्रि घर में बर्तन गिरने की आवाज सुनी. उठ कर देखा तो नामजद आरोपित हाथ में पंखा लेकर भाग रहा था. शोरगुल पर वह पंखा छोड़ कर भाग गया. डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि भागे चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

चोरी के ट्रैैक्टर के साथ नाबालिग गिरफ्तार

नवगछिया झंडापुर पुलिस ने चोरी के ट्रैैक्टर के साथ नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार किया. झंडापुर थाना शेख टोला के गुलजार ने ट्रैक्टर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. कांड अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त नाबालिग को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर को बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version