Bhagalpur news मिरहट्टी में हथियार का भय दिखाकर फसल की लूट का आरोप

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी बहियार में हथियार के बल पर फसल लूटने व जबरन खेत जोतने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में जमीन मालिक ने सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर दस नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध शिकायत की

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 1:12 AM

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी बहियार में हथियार के बल पर फसल लूटने व जबरन खेत जोतने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में जमीन मालिक ने सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर दस नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध शिकायत की है. बताया कि सभी बदमाश आये और हथियार के बल पर फसल लूटने के साथ खेत को जबरन जोत लिया. मना करने पर जान मारने की धमकी दी. आरोप लगाया कि इसके पूर्व भी मेरे खेत में सीमांकन के लिए गाड़े पिलर को तोड़ दिया था. जिसे लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दो विभिन्न आरोप में केस दर्ज सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के असियाचक पंचायत के नोनसर गांव में सोमवार को मारपीट मामले में दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में नामजद केस दर्ज कराया है. एक पक्ष के असियाचक पंचायत के वार्ड आठ की वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी ने घर में घुसकर 80 हजार नकद सहित गले से चेन छीनने समेत कई आरोप लगाते नामजद केस दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष से उदय पासवान की पत्नी चंदा देवी ने विभिन्न आरोप लगाते नामजद करते केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि दोनों पक्ष से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही है. इधर, सोमवार की देर शाम तिलकपुर बगीचा के समीप एक व्यक्ति का रुपया छीन लेने की चर्चा है. महिलाओं को सशक्त बनाने पर चर्चा सुलतानगंज. नगर परिषद के वार्ड 25 में मंगलवार को स्त्री शक्ति से जल शक्ति मासिक बैठक कार्यक्रम आयोजित की गयी. उद्घाटन वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार ने किया. वार्ड पार्षद ने बताया कि कार्यक्रम वाटर एड के द्वारा सुरक्षित पेयजल पर जागरूकता के लिए किया गया. मुख्य उद्देश्य सुरक्षित पेयजल के मुद्दों पर समुदाय के महिलाओं को जागरूक व सशक्त बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version