दहेज हत्याकांड के फरार अभियुक्त ने किया सरेंडर
दहेज हत्याकांड के फरार अभियुक्त ने किया सरेंडर
गोराडीह थाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व हुए दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त ने पुलिस की दबिश के बाद गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किये जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर नाथनगर थाना में कुछ दिन पूर्व डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार अभियुक्त दिलखुश कुमार और नाथनगर थाना में चार साल पुराने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त सुनील यादव के द्वारा सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. बाल गृह में किशोर की पिटाई का मामला, जांच करने की बात कही बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित वृहद आश्रय स्थल परिसर में मौजूद बाल गृह में एक किशोर के साथ मारपीट किये जाने की खबर तेजी से फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले की रहने वाली कुछ महिलाओं को वृहद आश्रय स्थल परिसर के गेट पर जमा देखा गया. जहां महिलाओं से पूछे जाने पर उन्होंने किशोर के साथ एक महिला द्वारा लात-घूसों से मारपीट किये जाने की बात कही. इधर उक्त मामले को लेकर सिटी एसपी राज ने विगत दिनों बाल गृह में हुई किशोरों की मौत व मारपीट के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही. मसकन बरारीपुर स्कूल में चोरी करने को तोड़ी खिड़की, वीडियो वायरल नाथनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मसकन बरारीपुर में फिर चोरों ने चोरी करने की नियत से खिड़की तोड़ डाली. चोरों का खिड़की तोड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस स्कूल में पहले भी कई बार चोरी की घटना हो चुकी है. विद्यालय प्रबंधन की ओर से थाना में शिकायत भी की गयी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. वार्ड दो की पार्षद सोनी देवी की मानें तो विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने खुद वीडियो बनाकर वायरल कर स्थानीय पुलिस को चुनौती दी है. मामला गुरुवार शाम की बताया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नशेड़ियों के अड्डे को नाथनगर पुलिस खत्म नहीं कर पा रही है. लगातार शिकायत के बाद भी नशेड़ी पर शिकंजा कसना पुलिस के लिए चुनौती है. मामले को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि वे खुद घटना की जांच करने गये थे. एचएम को लिखित शिकायत करने के लिए कहा गया है. बदमाशों को चिह्नित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है