जबरन जमीन लिखवाने के नाम पर मारपीट व छीनछोर करने का आरोप

जबरन जमीन लिखवाने के नाम पर मारपीट व छीनछोर करने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:48 PM

तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक के रहने वाले संजय कुमार पोद्दार ने एक नामजद और दो अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मारपीट और छीनछोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने उनके एक परिचित ने उन्हें पौधरोपन करने झांसा दिया और उन्हें अगवा कर बूढ़ानाथ चौक के समीप चले गये. जहां एक कमरे में पहले से मौजूद दो अन्य युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उनके 10 हजार रुपये सहित अंगूठी छीन ली. आरोपितों ने उनके पिता द्वारा बेची गयी जमीन को वापस उनके नाम लिखवाने का भी दबाव बनाया. उन्होंने घटना की सारी फुटेज सीसीटीवी में कैद होने की बात कही. बूढ़ानाथ रोड और पटल बाबू रोड पर भीषण जाम शहर को जाम से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. लगातार दूसरे दिन मंगलवार को शहर के कई प्रमुख इलाकों में जाम लगा. जिसमें बूढ़ानाथ रोड सहित पटल बाबू रोड पर दोपहर के वक्त भीषण जाम की स्थिति बन गयी. वहीं महात्मा गांधी पथ भी स्कूल की छुट्टी के वक्त भीषण जाम लगा था. जिसे ट्रैफिक पुलिस ने नियंत्रित किया. हालांकि पटल बाबू रोड और बूढ़ानाथ रोड पर लगे जाम को छुड़ाने में पुलिस हांफती दिखी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही शहर के दो नये ट्रैफिक चेकपोस्ट का उद्भेदन किया गया था. इसके बावजूद उक्त चेकपोस्ट पर यातायात संधारण करने का प्रयास कम और वाहन चेकिंग प्वाइंट बन जाने की बात शहर के लोगों के बीच चर्चा में है. साइबर पुलिस ने पैसों को कराया वापस आगरा के रहने वाले सलमान नसीम खलिली के द्वारा विगत अगस्त माह में दर्ज कराये गये साइबर ठगी के मामले में भागलपुर साइबर पुलिस ने ठगी हुए 4 हजार रुपये को वापस कराया है. वहीं अलीगंज के रहने वाले सोहन कुमार ने साइबर थाना में भूलवश किसी अन्य के खाते में गलती से 49 हजार रुपये ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था. साइबर पुलिस के सहयोग से उनके भी पैसों को वापस कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version