थाना चालक पर मारपीट कर बैग से पैसे निकालने का आरोप

थाना चालक पर मारपीट कर बैग से पैसे निकालने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:07 PM

कहलगांव अनुमंडल के अंतीचक के रहने वाले कन्हैया तांती ने चेकिंग कर रही गश्ती पुलिस के चालक पर मारपीट कर उसके 3 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत लेकर कन्हैया कुमार शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा. जहां उसने बताया कि वह रक्षा बंधन को लेकर अपनी बहन के घर राखी बंधवाने के लिए बाराहाट गया था. वहां से 21 अगस्त को लौटने के दौरान वह फोर लेन हुए घर आ रहा था. तभी रामपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर जैसे ही फोर लेन से उतरा तभी वहां चेकिंग कर रही पुलिस की गश्ती गाड़ी ने उसे रोक लिया. उसके बैग की जांच की, जिसमें 3 हजार रुपये सहित कुछ सामान रखा हुआ था. इस पर पुलिसकर्मियों द्वारा उनपर शराब पीने का आरोप लगाया गया. जब उसने जांच करने की बात कही तभी पुलिस जीप का चालक उतर कर पीछे से चार-चार बार लाठी से पीट दिया. तभी उसके भाई वहां आ गये. जिसके बाद चालक व पुलिसकर्मियों ने उसकी बैग से तीन हजार रुपये निकाल लिया और वहां से चले गये. इसके बाद उसने अंतीचक थाना जाकर इसकी शिकायत की. जहां से उसे उपचार कराने के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. रास्ते के विवाद को लेकर महिला से मारपीट, केस दर्ज जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मंसरपुर गांव में रहने वाले जर्नादन ठाकुर की पत्नी मीना देवी रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 20 अगस्त को उनके पड़ोस में रहने वाले लोग उनके साथ मारपीट करने लगा. और उन्हें खींच कर लाकर रेलवे पटरी पर पटक दिया. इस दौरान अभियुक्तों द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी. जिसमें उनका मंगलसूत्र व पायल छीन लिया. उक्त लोग एक रास्ते को लेकर एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर उक्त लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मामले में नामजद किये गये आरोपितों में एक सेना जवान भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version