TMBU Bhagalpur : इंजीनियरों की नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप

टीएमबीयू की सिंडिकेट सदस्य रूबी कुमारी ने विवि में संविदा पर जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 8:54 PM

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की सिंडिकेट सदस्य रूबी कुमारी ने विवि में संविदा पर जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने नियुक्ति में तथ्यों को छिपाने की बात कही है. सिंडिकेट सदस्य के अनुसार सेवानिवृत जस्टिस अखिलेश चंद्रा की जांच रिपोर्ट के अनुसार राजभवन ने आठ कर्मियों की सेवा रद्द की थी. इनमें दो इंजीनियर समेत सभी कर्मियों की 2017 में बहाली की गयी. इस मामले को लेकर जब टीएमबीयू से 2017 में बहाली का विज्ञापन मांगा, तो 2006 का विज्ञापन दिया गया. इससे बहाली में गड़बड़ी की आशंका है. टीएमबीयू ने सिंडिकेट सदस्य को पांच मार्च को आयोजित सिंडिकेट की बैठक में कागजात दिया था. सिंडिकेट सदस्य ने इस कागजात पर आपत्ति दर्ज करते हुए कुलपति को पत्र लिखकर 2017 में बहाली का विज्ञापन का कागज मांगा है. उन्होंने सिंडिकेट को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया. साथ ही मैकेनिकल इंजीनियर काे हटाने व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की बहाली का मामला भी उठाया.

Next Article

Exit mobile version