Loading election data...

नवंबर तक का खाद्यान्न आवंटित, आज से जुलाई का वितरण का निर्देश

नवंबर तक का खाद्यान्न आवंटित, आज से जुलाई का वितरण का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 7:38 AM

भागलपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जुलाई से नवंबर तक जनवितरण प्रणाली के लाभुकों को प्रत्येक माह पांच किलो मुफ्त खाद्यान्न का वितरण करना है. इसमें दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल का वितरण किया जाना है. इसे लेकर भागलपुर को 112525.20 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन किया गया है. इसमें 45010.08 क्विंटल गेहूं और 67515.12 क्विंटल चावल का आवंटन किया गया है. इसका वितरण लाभुकों के बीच होगा.

इस बाबत बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेशक दिनेश कुमार ने डीएम को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए जिले में पहचान किये गये सभी पात्र लाभुकों के बीच जुलाई के खाद्यान्न का वितरण शनिवार से शुरू करें. खाद्यान्न का उठाव व वितरण पारदर्शी तरीके से करने कहा गया है. साथ ही प्रत्येक माह का उठाव व वितरण का उपयोगिता प्रमाणपत्र अगले माह की 10 तारीख तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराएं.

Next Article

Exit mobile version