15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट के साथ आत्मा का पोषण भी जरूरी: किरीट भाई

मैं यहां क्यों आया, क्या करना है जैसे सवाल के साथ जीवन की आपाधापी में जीवन का लक्ष्य केवल अर्थोपार्जन बनकर रह जाता है. पेट का पोषण सभी करते हैं. इससे काम नहीं चलेगा, बल्कि आत्मा का भी पोषण सभी को करना जरूरी है.

मैं यहां क्यों आया, क्या करना है जैसे सवाल के साथ जीवन की आपाधापी में जीवन का लक्ष्य केवल अर्थोपार्जन बनकर रह जाता है. पेट का पोषण सभी करते हैं. इससे काम नहीं चलेगा, बल्कि आत्मा का भी पोषण सभी को करना जरूरी है. उक्त बातें शनिवार को ब्रह्मर्षि किरीट भाई ने द्वारिकापुरी कॉलोनी श्यामकुंज परिसर में तुलसी परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन प्रवचन करते हुए कही.

51 महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

इससे पहले 51 महिलाओं ने एक रंग के परिधान में मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली. इसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए. 20 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा. भव्य शोभायात्रा कोतवाली चौक, महादेव सिनेमा होते हुए कथा स्थल पहुंच पूरी हुई. इससे पहले रथ पर सवार किरीट भाई का स्वागत हुआ. ठाकुर जी एवं पोथी पूजन हुआ. शोभायात्रा में पुरुष, बच्चे व बुजुर्गों ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. शोभायात्रा में मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है. फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी…समेत एक से एक भजन प्रस्तुत किया. शोभायात्रा में आगे-आगे गणेश की प्रतिमा, भजन मंडली, फिर सिर पर कलश लेकर महिलाओं की कतारें चल रही थी. सबसे पीछे किरीट भाई रथ पर चल रहे थे.

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन अपर जिला सत्र न्यायाधीश विश्व विभूति गुप्ता, मेयर डॉ बसुंधरालाल, चेंबर अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, केंद्रीय रेल रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, नवनीत ढांढानिया आदि ने किया. तुलसी परिवार के संरक्षक विनोद गुड्डेवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. आयोजन में चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया, सुनील बुधिया, राजेश मेहता, शोभा ढांढनियाँ, संगीता साह, अभिषेक ढांढनियाँ, मयंक सिंघानियाँ, नीलेश कोटरीवाल, मनोज बुधिया, रोहन साह, नवनीत ढांढनियां, शिव झुनझुनवाला, मीडिया प्रभारी राजेश खेतान, केंद्रीय रेल रेलवे यात्री संघ के विनय, विनोद एवं विमल गुड्डेवाल आदि का योगदान रहा. आनंदराम ढांढानिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया. प्रवचन के दाैरान कथा व्यास किरीट भाई ने श्री गोपाल राधे-कृष्ण गोविंद-गोविंद…भजन गाकर भक्तों को झूमा दिया.

कथा में विभिन्न प्रसंग पर प्रवचन

मीडिया प्रभारी राजेश खेतान ने बताया कि 14 से 20 दिसंबर तक दोपहर दो से संध्या छह बजे तक कथा होगी. 15 दिसंबर को कपिल चरित्र, ध्रुव चरित्र एवं जड़भरत कथा, 16 दिसंबर को अजामिल उपाख्यान, प्रह्लाद चरित्र एवं वामन अवतार, 17 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं श्री नंदोत्सव, 18 दिसंबर को गोवर्धन पूजन, महारास, छप्पन भोग, फूलों की होली एवं डांडिया, 19 दिसंबर को रुक्मिणी विवाह, 20 दिसंबर को गुरु पादुका पूजन एवं पूर्णाहुति यज्ञ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें