Loading election data...

Ambedkar Birth Anniversary: फुटवियर उद्योग स्थापित कर दलितों के लिए प्रेरक बने अजय रविदास

Ambedkar Birth Anniversary: नारायणपुर प्रखंड के बलाहा में संचालित फुटवियर उद्योग के संचालक अजय रविदास ने बताया कि भागलपुर के बने लेदर के जूते व चप्पल की मांग खूब हो रही है. उनका जूता भागलपुर, नवगछिया, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा आदि जगहों पर बड़े पैमाने पर जा रहा है. इसके साथ पिछले छह माह से उनके यहां बने लेदर के जूते दिल्ली भी भेजे जा रहे हैं. अभी झारखंड के भी कई व्यापारी जूता लेने के लिए संपर्क किये हुए है.

By Ashish Jha | April 14, 2024 11:58 AM

Ambedkar Birth Anniversary: दीपक राव, भागलपुर. नारायणपुर प्रखंड निवासी अजय रविदास इन दिनों युवाओं खासकर दलितों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गये हैं. दरअसल अजय रविदास का बचपन काफी अभाव में बीता. पिता जूता-चप्पल के अभाव में खाली पैर रिक्शा चलाकर अजय की परवरिश की और पढ़ाया-लिखाया. राजनीति विज्ञान से स्नातकोत्तर अजय अब फुटवेयर निर्माण की कंपनी चलाते हैं. उनकी कंपनी में 16 कर्मचारियों को सीधे रोजगार मिला हुआ है.

2019 में शुरू किया था उद्यम

बकौल अजय रविदास उन्होंने जब उद्यम की शुरुआत की थी, तो उनके महादलित समाज के लोग, जिसमें उनके सगे-संबंधी भी हंसते थे. अन्य समाज के लोग पिता को उकसाते कि कर्ज लेकर क्यों कारोबार कर रहा है. जीवन तबाह हो जायेगा. पहले दक्षिण ग्रामीण बैंक से 10 लाख, फिर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से 10 लाख रुपये लेकर उद्योग को खड़ा किया. अब सीएम लेदर ब्रांड से उनकी फैक्ट्री में तैयार जूते-चप्पल बाजार में लोकप्रिय हो गये हैं. बड़े-बड़े पदाधिकारी से लेकर देशभर के संभ्रांत लोग उसके मुरीद हो चुके हैं.

Also Read: Ambedkar Birth Anniversary: स्टार्टअप से रामचंद्र राउत खुद बने उद्यमी, बेटा है फैशन डिजाइनर

और अब स्टेट लेवल का मिल चुका है अवार्ड

अजय ने बताया कि 2019 में यह उद्यम जिला उद्योग केंद्र के तत्कालीन जीएम रामशरण राम की मदद से शुरू की थी. 2022 में तत्कालीन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के हाथों प्रदेश स्तर पर पुरस्कार मिल चुका है. अभी प्रतिमाह दो लाख की कमाई हो रही है. नवप्रर्वतन योजना के तहत नारायणपुर प्रखंड की भवानीपुर पंचायत के मनरेगा भवन में फुटवेयर का कारोबार कर रहे हें. अब तो भागलपुर बरारी बियाडा में कंपनी की यूनिट स्थापित हो चुकी है. भागलपुर, नवगछिया, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा से लेकर दिल्ली तक जूते-चप्पल की खूब डिमांड हो रही है. यहां 300 से लेकर 2500 रुपये तक के जूते-चप्पल तैयार किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version