रेलवे स्टेशन के हेल्थ यूनिट में एंबुलेंस की उपलब्धता को लेकर समाज के प्रबुद्ध लोग ठोस कदम उठाने की बात करने लगे है. एंबुलेंस नहीं मिलने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आने के बाद प्रभात खबर ने हेल्थ यूनिट में एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए अभियान चलाया है. अभियान के चौथे दिन सांसद, विधायक, मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम व मेयर मेयर ने अपने-अपने स्तर से कदम बढ़ाने का दावा किया है. जिससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही एंबुलेंस की व्यवस्था हो होगी. एंबुलेंस की व्यवस्था करवाएंगे: सांसद
डीआरएम ने कहा, एनजीओ से करेंगे बात
मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता से रविवार को कहा है कि हेल्थ यूनिट में एंबुलेंस की जल्द व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए वो जल्द ही अलग-अलग एनजीओ से बात करेंगे. भरोसा दिया है कि वह सकारात्मक पहल करेंगे.
– विधायक अजीत शर्मा ने डीआरएम को लिखा पत्र भागलपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने हेल्थ यूनिट में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मालदा डिवीजन के रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता को पत्र लिखा है. पत्र को फैक्स के माध्यम से भेजा गया है. विधायक ने लिखा है कि भागलपुर बड़ा रेलवे स्टेशन है. हेल्थ यूनिट में एंबुलेंस की सुविधा नहीं होने से मरीज को टोटो, ठेला के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाता है जो निंदनीय है. उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि भागलपुर रेलवे स्टेशन के अस्पताल को तत्काल एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अपने स्तर से समुचित कार्रवाई की जाये व कृत कार्रवाई से मुझे भी अवगत कराया जाये.मेयर ने कहा, इस ओर की जायेगी पहल
मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने कहा भागलपुर रेलवे स्टेशन के हेल्थ यूनिट में एंबुलेंस की व्यवस्था होनी ही चाहिए. कारण ट्रेन से 24 घंटे यात्री आते-जाते रहते हैं. किसी को कुछ हो गया तो इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस बहुत जरूरी साधन है. इसे लेकर रेलवे के वरीय पदाधिकारी से बात करने की बात कही.हर संभव करेंगे प्रयास : डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि रेलवे हेल्थ यूनिट में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण दुर्घटना में घायल यात्रियों को अस्पताल तक ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रभात-खबर का यह अभियान सराहनीय है. कहा कि उनका हरसंभव प्रयास होगा कि यहां पर हर हाल में एंबुलेंस की व्यवस्था हो.
– क्या कहते हैं अधिवक्ता
– भागलपुर व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि भागलपुर रेलवे स्टेशन के हेल्थ यूनिट में हर हाल में एंबुलेंस की व्यवस्था होनी ही चाहिए. इसके लिए शहर के बड़े एनजीओ को आगे आना चाहिए. – वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एंबुलेंस की सुविधा अनिवार्य है. इससे प्राथमिक उपचार के बाद मरीज मायागंज या किसी बड़े तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज की मौत हो जाना निंदनीय है. —-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है