23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में सड़क हादसा, सबौर अस्पताल के एंबुलेंस कर्मी को ट्रक ने रौंदा

भागलपुर के ढोलबज्जा बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट समीप सबौर अस्पताल में कार्यरत एंबुलेंस के इएमटी नवनीत मंडल उर्फ बबलू को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

भागलपुर के ढोलबज्जा बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट समीप सबौर अस्पताल में कार्यरत एंबुलेंस के इएमटी नवनीत मंडल उर्फ बबलू को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंदा 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह बाइक से भटगामा जीरोमाइल की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह चौसा के खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट समीप पहुंचा तो, पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंदते हुए आगे निकल गया. स्थानीय लोगों ने दौड़ कर नवनीत को उठा चेक पोस्ट समीप रखा और ट्रक का पीछा कर करीब दो मीटर दूरी पर पकड़ लिया.

चालक व खलासी गाड़ी छोड़ फरार

अकेले ग्रामीण ने ट्रक को रोक कर उसके चालक व खलासी को पकड़ा था. उससे झड़प भी हुई. ग्रामीण ने चालक से ट्रक की चाबी छीन ली है. काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने व अकेला ग्रामीण को देख चालक व खलासी गाड़ी छोड़ फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद चौसा पुलिस पहुंची. पुलिस खैरपुर कदवा के मृतक के मामा सुधीर मंडल के साथ शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा ले गयी.

Also Read: Power Crisis: भागलपुर में फिर गहराया बिजली संकट, 80 की जगह सिर्फ 50 मेगावाट आवंटन
ट्रक की चपेट में आने से मौत 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर के स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार उपाध्याय ने बताया कि नवनीत अस्पताल के एंबुलेंस में इएमटी के रूप में कार्यरत था. वह रात्रि ड्यूटी कर सुबह बाइक से घर जा रहा था. रास्ते में ही ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. वह दो भाइयों में बड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें