सस्ता न्याय दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं न्यायमित्र : बीपीआरओ

न्यायमित्रों का दायित्व है कि ग्राम कचहरी के माध्यम से वह पीड़ितों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में सक्रिय भूमिका निभायें

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 11:31 PM

न्यायमित्रों का दायित्व है कि ग्राम कचहरी के माध्यम से वह पीड़ितों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में सक्रिय भूमिका निभायें. उक्त बातें सोमवार को न्यायमित्रों को संबोधित करते बीपीआरओ कमलेश नारायण ने कही. वह अपने पदस्थापना के बाद पहली बार उनसे मुखातिब थे. ग्राम कचहरी में अब इ कोर्ट सिस्टम लागू होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इससे थाना में दिये गये आवेदन की तरह ग्राम कचहरी में भी दायर मामले ऑनलाइन दिखेंगे. न्यायमित्रों को विधिक जागरूकता अभियान चला कर ग्रामीणों में त्वरित व सस्ता न्याय के लिए ग्राम कचहरी में मामला दर्ज कराने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. मौके पर विपुल कुमार,विमल पांडे, राजन तिवारी, रवींद्र आर्य, संतोष सिंह, कुंदन सिंह, रामानंद रविदास मौजूद थे.

दो इंडियन कोबरा सांप को किया रेस्क्यू

वन विभाग की टीम ने ढोलबज्जा से दो इंडियन कोबरा सांप को रेस्क्यू किया. ढोलबज्जा के रंजीत कुमार के घर में इंडियन कोबरा सांप देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मोबाइल से वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग के वनरक्षी अमन कुमार, सरवन मंडल पहुंच कर सांप को रेस्क्यू किया. सुबह भी वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने पहुंची थी, किंतु सांप कही छिप गया था. दोबारा शाम को दोनों सांप को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू करने के पश्चात सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.

ठेकेदार पर रंगदारी मांगने का आरोप

खरीकथाना क्षेत्र तुलसीपुर के तपेश चंद्र शर्मा ने तुलसीपुर के भवन निर्माण ठेकेदार सोनू कुमार उर्फ रंजीत यादव पर छत ढलाई का काम समय पर पूरा नही करने, कार्यमुक्त करने पर बौखलाए ठेकेदार सोनू भूस्वामी से बतौर रंगदारी की मांग कर रहा है. भूस्वामी का कहना है कि ठेकेदार निर्माण कार्य के पूर्व बड़ी राशि का डिमांड कर रहा है. वह खुद निर्माण कार्य करने लगे, तो ठेकेदार भवन निर्माण कार्य कराने वाले मालिक को निर्माण कार्य करने पर तोड़फोड़ करता है. ठेकेदार की मनमानी का विरोध करने पर दबंगई पर उतर गया. ठेकेदार रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी देता है. भूस्वामी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर ठेकेदार पर कार्रवाई की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version