Loading election data...

बस पड़ाव की राशि वापस, आधुनिक बस पड़ाव के लिए जगह की तलाश

हर में आधुनिक बस पड़ाव निर्माण को लेकर भूमि की अनुपलब्धता से राशि वापस होने का मामला प्रकाश में आया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 1:05 AM

सुलतानगंज. शहर में आधुनिक बस पड़ाव निर्माण को लेकर भूमि की अनुपलब्धता से राशि वापस होने का मामला प्रकाश में आया है. नप सुलतानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर के प्रबंधक को पत्र भेज बस पड़ाव के लिए सुलतानगंज के पथ परिवहन को भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. एक साल पूर्व सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया गया था प्रस्ताव नप के सामान्य बोर्ड की एक साल पूर्व बैठक में आधुनिक बस पड़ाव की स्वीकृति दी गयी थी. एक साल में अब तक जगह नहीं मिलने से कार्य आगे नहीं बढ़ पाया है. वर्ष 2023 के 30 मई को सामान्य बोर्ड की बैठक के प्रस्ताव संख्या तीन में आधुनिक वस पड़ाव की स्वीकृति दी गयी है. विभाग से कई बार बस पड़ाव निर्माण का आदेश दिया गया है. भूमि की अनुपलब्धता से बस पड़ाव निर्माण पर लग रहा ग्रहण भूमि की अनुपलब्धता से आधुनिक बस पड़ाव के निर्माण पर ग्रहण लग रहा है. पूर्व में आवंटित राशि वापस कर दी गयी है. शहर में एक बस पड़ाव व पार्किंग महत्वपूर्ण है. बस पडाव निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को उपलब्ध कराने को लेकर ईओ ने पत्र भेजा है, ताकि आधुनिक बस पड़ाव से शहर में सुविधा मिल सके. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि आधुनिक बस पड़ाव निर्माण को लेकर पहल की जा रही है. भूमि मिलते ही निर्माण में तेजी आयेगी.सुलतानगंज गंगा स्नान करने सुलतानगंज पहुंचे झारखंड गिरीडीह जिले के बेंगाबाद के पिता-पुत्र रामचरित्र महतो व मनोज ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. पीड़ित रामचरित्र महतो ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित ने बताया कि रविवार सुबह अपने पुत्र के साथ गंगा स्नान करने बाइक से सुलतानगंज पहुंच रहे थे. मुख्य चौक से गंगा घाट जाने वाले घाट रोड में मुड़ते ही कुछ अज्ञात लोग पीछा करने लगे. गंगा घाट किनारे पहुंचने पर गंगा स्नान करने से रोका. सारा कपड़ा उतरवा दिया. वह लोग कहने लगे कि किसी परिजन के अस्थि प्रवाह को आये हैं. जबकि यज्ञ के लिए गंगा स्नान कर जल लेने आये थे. इस दौरान पुलिस को जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सुलतानगंज नगर परिषद सभागार में रविवार को पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक पुलिस निरीक्षक धीरेंद्र प्रसाद यादव व अंचल पुलिस निरीक्षक वकील प्रसाद यादव ने बताया कि एक जुलाई से नया कानून लागू होने को लेकर थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में सुलतानगंज पुलिस अंचल के सभी थाना के थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version