साइबर थाना में कुछ पूर्व दर्ज साइबर फ्रॉड के मामले में भागलपुर पुलिस पीड़ित के पैसों को उनके खाते में वापस करवाया है. मामले में तिलकामांझी निवासी राजीव कुमार की ओर से साइबर थाना में कुछ दिन पूर्व केस दर्ज कराया गया था. जिसमें उन्होंने उनके बैंक खाते से हुए एक लाख 16 हजार 685 रुपये के साइबर फ्रॉड की शिकायत की थी. मामले में उनके द्वारा साइबर हेल्प लाइन के टॉल फ्री नंबर 1930 पर भी इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. भागलपुर साइबर पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए निकासी हुए पैसों में से एक लाख रुपये को तुरंत फ्रीज करवाया. जिसके बाद पैसों को धारक के खाते में वापस भेजा गया. दो डीएसपी ने किया बरारी थाना का निरीक्षण पुलिस जिला में पुलिस अधिकारियों व वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार थानों सहित पुलिस प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार रात डीएसपी रैंक के दो पदाधिकारी बरारी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने थाना की स्टेशन डायरी, अनुसंधान पंजी, मालखाना पंजी, हाजत पंजी सहित कई अन्य पंजियों, रजिस्टर और दस्तावेजों की जांच की.इस दौरान हाजत सहित थाना परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था की भी जांच की. पदाधिकारियों द्वारा थानाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को बिहार पुलिस के मिशन 75 का अनुपालन करते हुए कांडों के अनुसंधान को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. विशेष अभियान में 10 गिरफ्तार, 51.750 लीटर शराब जब्त जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किये गये 10 आरोपितों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई में 21 लीटर देसी शराब और 30.750 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. वारंट निष्पादन के दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने 12 जमानती, 8 गैर जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया. यातयात नियमों के उल्लंघन मामले में पुलिस ने उल्लंघनकारियों से एक लाख 13 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है