चेंबर का चुनाव एक गुट में करने की होगी कोशिश

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से कार्यकारिणी की मासिक बैठक अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:31 PM

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से कार्यकारिणी की मासिक बैठक अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया की अध्यक्षता में हुई. इसमें चुनाव को लेकर सदस्यों के बीच फैली भ्रांतियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि चैंबर चुनाव से संबंधित गठित उप समिति के पदाधिकारी के साथ बैठक कर सदस्यों के बीच सर्वविदित कर दी जायेगी. साथ ही विचार किया गया कि चुनाव अलग-अलग गुट में न होकर एक ही गुट में हो सके.

इस दौरान बाजार क्षेत्र में फैल रही गंदगी एवं आये दिन खलीफाबाग चौक, भेरायटी चौक, सुजागंज से लेकर स्टेशन चौक तक लग रही जाम से मुक्ति दिलाने पर चर्चा की गयी. इस पर चर्चा हुई और उपस्थित सदस्यों ने अपना विरोध व्यक्त किया. बैठक में अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया, अजीत जैन, महासचिव सीए पुनीत चौधरी, सचिव प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष संजय जैन, कार्यसमिति सदस्य सुमित जैन, बद्री प्रसाद छापोलीका, अमरनाथ गोयनका मनीष बुचासिया, गिरधर गोपाल मावंडिया उपस्थित थे.

भागलपुर महोत्सव का ऑडिशन गोशाला एवं नवलोक इंग्लिश एकेडमी में होगा

नागरिक विकास समिति की ओर से भागलपुर महोत्सव 15 से 19 दिसंबर तक सैंडिस कंपाउंड में होगा. प्रतिभागियों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2024 है. इसका विधिवत ऑडिशन बाहर के निर्णायकों द्वारा गोशाला एवं नवलोक इंग्लिश अकेडमी खंजरपुर में लिया जायेगा. संस्था के सचिव सत्यनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि सात दिसंबर को नवलोक इंग्लिश अकेडमी में एकल नृत्य ग्रुप सी, फैंसी ड्रेस, मॉडलिंग एवं गोशाला में लोकगीत गायन जूनियर, एकल नृत्य ग्रुप ए में, फिल्मी गीत गायन जूनियर ग्रुप डांस जूनियर का ऑडिशन होगा. आठ दिसंबर को गोशाला में लोकगीत गायन सीनियर, एकल नृत्य ग्रुप बी, फिल्मी गीत गायन सीनियर और ग्रुप डांस सीनियर का ऑडिशन होगा. जबकि नवलोक इंग्लिश अकेडमी में क्लासिकल डांस का जूनियर एवं सीनियर का 8 दिसंबर को ऑडिशन लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version