आनंद व आकृति को बेस्ट भागलपुर का खिताब

भागलपुर घंटाघर चौक स्थित क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल में एक दिवसीय सेकेंड क्राइस्ट डायोसेसन स्टेट रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 8:28 PM

भागलपुर घंटाघर चौक स्थित क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल में एक दिवसीय सेकेंड क्राइस्ट डायोसेसन स्टेट रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें खगड़िया, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, कटिहार, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, अररिया, बक्सर, सहरसा, किशनगंज, मुंगेर, नवादा आदि जिलों के कुल 108 खिलाड़ीयों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में ओपन कैटेगरी में खगड़िया के शुभम कुमार ने छह अंक लेकर खिताब पर कब्जा जमाया. बेगूसराय के अनिकेत रंजन ने द्वितीय व भागलपुर के विश्वबंधु उपाध्याय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. जबकि अभिषेक सोनू मुजफ्फरपुर, अभिषेक रंजन बेगूसराय, प्रशांत कुमार सिंह खगड़िया, आनंद शेखर भागलपुर, सुधीर कुमार सिंह पटना, हर्षवर्धन राज खगड़िया व रूद्रवीर सिंह खगड़िया ने चार से दसवें स्थान पर रहे. वहीं बेस्ट महिला का खिताब बांका की वेदिका सुमन शाह ने जीता. बेस्ट भागलपुर पुरुष का खिताब आनंद शेखर व महिला में आकृति तिवारी को दिया गया. अंडर- 15 वर्ग में दिव्यम राज ने परचम लहराया. उपविजेता डीप्रो घोष व तीसरे स्थान पर अपूर्व शर्मा रहे. अंडर-13 वर्ग में भागलपुर के प्रखर चौरसिया ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश : पूर्णिया के आर्यन कुमार व भागलपुर के आशी रंजन रहे. मुख्य निर्णयक एफए पिंकी बनर्जी व सह निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटर अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता ओपन व विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच सात चक्र का मुकाबला खेला गया. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन विजय यादव, स्कूल की प्राचार्य प्रीति मेरी मरांडी, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, कुणाल राय, निगम मिश्रा, सुकांतो दास आदि संयुक्त रूप से किया. संघ के सचिव ने बताया कि दिसंबर में जिला संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य स्कूली शतरंज चयन प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version