हिंदी ओलंपियाड में आनंदराम ढंढानिया के 26 बच्चों को मिला मेडल

अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2023 के फाइनल राउंड में आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के छात्र-छात्राओं ने छह गोल्ड, 17 सिल्वर व तीन ब्रांज मेडल और प्रमाणपत्र मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 9:05 PM

अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2023 के फाइनल राउंड में आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के छात्र-छात्राओं ने छह गोल्ड, 17 सिल्वर व तीन ब्रांज मेडल और प्रमाणपत्र मिले. वहीं, 26 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस परीक्षा में 100 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा को हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से प्रधानाचार्य सम्मान का मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं, आचार्य भीष्म मोहन झा को विशिष्ट योगदान सम्मान का मोमेंटो व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. छात्रा जयंती कुमारी को विशिष्ट योग्यता प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version