Bhagalpur news धान खरीद का लक्ष्य कम निर्धारण से रोष, शिकायत
सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों में धान खरीद के लिए निर्धारित लक्ष्य को लेकर पैक्स अध्यक्षों में असंतोष है
सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों में धान खरीद के लिए निर्धारित लक्ष्य को लेकर पैक्स अध्यक्षों में असंतोष है. पैक्सों को कम लक्ष्य निर्धारण से किसानों का धान पैक्स नहीं ले रहा है. कई पैक्स अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर लक्ष्य बढ़ाने की मांग की है. पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि भूडीया, माहियामा पैक्स में धान की उपज अधिक हुई है, लेकिन धान खरीद का सबसे कम लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान, उप प्रमुख निशा देवी, ताड़र पैक्स अध्यक्ष अर्जुन साह, भूडीया महियामा पैक्स अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, बंशीपुर बेला पैक्स अध्यक्ष गोपाल साह, चकमजा पैक्स अध्यक्ष ज्योति साह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि प्रखंड के बीएओ कृषि संबंध और किसान सलाहकार क्रॉप कटिंग नहीं करते हैं. टेबल पर ही बैठ कर क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट तैयार करते हैं और मनमाने ढंग से धान ख्ररीद का लक्ष्य निर्धारित करते हैं. आवेदन में कहा गया है कि बोड़ापाठक डीह पैक्स और फरीदमपुर घनश्यामचक पैक्स का लक्ष्य बढ़ा दिया गया. पैक्स की ओर से धान खरीद नहीं होने पर किसान स्थानीय व्यापारी को ओने पौने कीमत पर धान बेचने को मजबूर हैं. आवेदन देकर पैक्सों का धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने की मांग की. बीएओ चंद्र कांत पाठक ने बताया कि भुड़िया महियामा पैक्स में पिछले साल धान की खरीद नहीं हुई थी. पिछली रिपोर्ट के आधार पर अनुमति लक्ष्य दिया गया है, जहां तक कॉर्प कटिंग की रिपोर्ट की बात है. क्रॉप कटिंग का प्रतिवेदन जमा होने के बाद अंतिम लक्ष्य का निर्धारण होगा. आरोप निराधार है क्योंकि क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट अभी सम्मिट नहीं हुई है.
अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक का पदभार संभाला
कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार पासवान को सिविल सर्जन भागलपुर के पदमुक्त करने के बाद मंगलवार को विजय कुमार पासवान ने डॉ पवन कुमार गुप्ता को प्रभार दे दिया. डॉ पवन कुमार गुप्ता अनुमंडल अस्पताल का प्रभारी उपाधीक्षक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक गोविंद कुमार, डॉ सन्नी, पीएचसी प्रबंधक अजय कुमार, मो सिराज आदि लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है