Loading election data...

वेतन विसंगतियों से नाराज होकर स्वास्थ्यकर्मियों ने होम कोरेंटिन में जाने की दी चेतावनी

वेतन विसंगतियों से नाराज होकर स्वास्थ्यकर्मियों ने होम कोरेंटिन में जाने की दी चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 6:31 AM

वेतन विसंगति से नाराज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए काम करने वाले फार्मासिस्ट और एएनएम ने नाराज होकर 15 जून से होम कोरेंटिन में जाने की बात कही है. एक बयान में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सचिव अर्जेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति की वजह से फार्मासिस्ट एएनएम मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.

उनकी ओर से कहा गया है कि दो वर्षों से फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से अपने वेतन विसंगति को लेकर अपनी बातें रख रहे हैं, पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. इसके कारण आरबीएसके फार्मासिस्टों ने कोविड 19 में कार्य करने के बाद अपने खुद के स्वास्थ्य को देखते हुए 15 जून से होम कोरेंटिन में रहने का फैसला किया है. इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने पर विचार करेंगे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version