14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को बैग नहीं मिलने पर नाराज अभिभावकों ने शिक्षिका पर किया जानलेवा हमला

छात्र शिवम कुमार को बैग नहीं देने से नाराज अभिभावक लाठी-डंडे से लैंस होकर स्कूल घुस कर शिक्षिका रुक्मिणी कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया

मसदी पंचायत मवि मसदी मुसहरी में गुरुवार को चौथी कक्षा के छात्र शिवम कुमार को बैग नहीं देने से नाराज अभिभावक लाठी-डंडे से लैंस होकर स्कूल घुस कर शिक्षिका रुक्मिणी कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया. शिक्षिका ने घटना की सूचना 112 पर फोन से दे जान बचाने की गुहार लगायी. पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपित युवक ने शिक्षिका की पिटाई कर फरार हो गया. शिक्षिका को बचाने जब स्कूल के अन्य शिक्षक आये, तो धमकी दी गयी. लाठी से पिटाई करते देख स्कूल के बच्चों ने शोर मचाया, तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. प्राचार्य उर्मिला रानी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को स्कूल में बच्चों में बैग का वितरण किया जा रहा था. कक्षा चार का बच्चा शिवम कुमार की उपस्थित 75 प्रतिशत नहीं थी. पहले जिन बच्चों की उपस्थित पूरी थी, उनको बैग देने के बाद शिवम कुमार को बैग बाद में देने की बात कही गयी. छात्र शिवम कुमार स्कूल से घर गया. भाई और मां को बताया कि स्कूल में मैडम ने बैंग नहीं दिया. छात्र के भाई नीलेश कुमार, मां अनिता देवी लाठी-डंडे लेकर स्कूल घुस कर शिक्षिका रुक्मिणी कुमारी पर हमला कर दिया. स्कूल खुलने के कुछ देर बाद ही यह घटना हुई है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य कुलदीप यादव स्कूल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना निंदनीय है. स्कूल में शिक्षकों को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. जनप्रतिनिधियों का इसमें सहयोग लिया जायेगा. दोबारा ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए बच्चों के अभिभावकों और स्कूल शिक्षकों की बैठक की जायेगी. इस मामले में जो दोषी है, उचित कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने बताया कि स्कूल में घुस कर शिक्षिका से मारपीट मामले में स्कूल के प्रधान ने आवेदन दिया है. आरोपित युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें