अनिल विश्वकर्मा को मिला मुकुटधारी अग्रवाल स्मृति उद्यमिता पुरस्कार

इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से संस्थापक महासचिव तथा पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मुकुटधारी अग्रवाल की स्मृति में प्रथम मुकुटधारी अग्रवाल स्मृति उद्यमिता सम्मान समारोह का आयोजन नया बाजार स्थित कार्यालय में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:25 PM

इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से संस्थापक महासचिव तथा पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मुकुटधारी अग्रवाल की स्मृति में प्रथम मुकुटधारी अग्रवाल स्मृति उद्यमिता सम्मान समारोह का आयोजन नया बाजार स्थित कार्यालय में हुआ. चयन समिति की ओर से इंजीनियरिंग वर्क्स के उद्यमी अनिल कुमार विश्वकर्मा को इस अवार्ड के लिए चुना. फिर मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के प्रोजेक्ट मेनेजर मोहम्मद शहजाद, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला तथा अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने उद्यमी अनिल को मोमेंटो, सर्टिफिकेट, स्वर्गीय अग्रवाल की आत्मकथा इन्द्रधनुष जैसी जिंदगी तथा पांच हजार रुपए का चेक प्रदान किया.

इससे पहले उद्यमी ओपी सिंह ने एसोसिएशन द्वारा उद्यमी हित में किये जा सकने वाले कार्यक्रमों पर सुझाव दिया और एसोसिएशन के बैनर तले प्रति वर्ष एक स्टार्टअप को पुरस्कृत करने की घोषणा की. पुरस्कार प्राप्त करने वाले उद्यमी सबौर स्थित अनिल इंजीनियरिंग वर्क्स के अनिल कुमार विश्वकर्मा का परिचय देते हुए मृत्युंजय कुमार ने अनिल कुमार के कुदाल और छेनी बनाने के अपने साधारण विरासत से शुरू कर के लोहे एवं स्टील के फर्नीचर तथा अलमारी बनाने तक के कठिन सफर पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत कर की. सचिव रुपेश बैद ने मुख्य अतिथि मोहम्मद शहजाद का पौधे से स्वागत किया. उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि अपने बुजुर्गों तथा संस्था के पुरोधाओं की स्मृति में पुरस्कार देकर संस्था उनकी स्मृति को जिंदा रखना चाहती है. कहा कि पुरस्कार से अन्य उद्यमियों के लिए प्रेरणा का काम करती है. मनोज पाण्डेय ने मुकुटधारी अग्रवाल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला ने भागलपुर क्षेत्र में उद्योग स्थापना के लिए बियाडा और जिला उद्योग केंद्र की भूमिका पर प्रकाश डाला.

मुख्य अतिथि मोहम्मद शहजाद ने जिला उद्योग केंद्र द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ उद्यमियों तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया. एसोसिएशन के सदस्यों के बीच सदस्यता सर्टिफिकेट भी बांटे गए. कार्यकारिणी सदस्य देबज्योति मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के प्रोजेक्ट मेनेजर बिजेंद्र सिंह, रेवती रमण सिंह, निखिल सिंह, पंकज जालान, सत्यजित कुमार, दीपक सुल्तानिया, अजय कानोडिया, बालकृष्ण मोयल, प्रेम कुमार, उज्जवल कुमार, सौरव शर्मा, सद्दाम सलीम, सुनील कुमार, एस जे वेदांत, महाराज महतो, विकास झुनझुनवाला, ई जयकांत सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version