29 नवंबर से तीन दिसंबर तक पशुपालक ले सकते हैं आवेदन की जानकारी

शनिवार को जिला गव्य विकास कार्यालय, भागलपुर एवं क्षेत्रीय गव्य विकास कार्यालय भागलपुर परिसर में योजनाओं की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:03 PM

शनिवार को जिला गव्य विकास कार्यालय, भागलपुर एवं क्षेत्रीय गव्य विकास कार्यालय भागलपुर परिसर में योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिला गव्य विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने गव्य विकास योजना के आवेदकों से कहा कि सभी संबंधित को वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना एवं समग्र गव्य विकास योजना के आवेदकों के चयन के लिए स्क्रीनिंग समिति की प्रथम बैठक हुई. जिसमें 31 अक्तूबर तक आवेदन किये गये पशुपालक 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक जिला गव्य विकास कार्यालय, भागलपुर, क्षेत्रीय गव्य विकास कार्यालय, भागलपुर परिसर, बरारी रोड भागलपुर में विशेष परिस्थिति में मोबाइल नंबर 9905373675 पर संपर्क कर सकते हैं. 29 की सुबह 10 बजे देसी गोपालन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दो एवं चार डेयरी इकाई स्थापना के लिए आवेदक भाग ले सकते हैं. 30 को सुबह 10 बजे समग्र गव्य विकास योजना के दो, 15 व 20 डेयरी इकाई स्थापना के लिए आवेदक शामिल हो सकते हैं. दो दिसंबर को सुबह 10 बजे समग्र गव्य विकास योजना के 04 डेयरी इकाई स्थापना के लिए आवेदक शामिल हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version