सुलतानगंज में पशु एंबुलेंस से होगा पशुओं का इलाज
सुलतानगंज प्रखंड में पशुपालक को अब परेशानी नहीं होगी. विभाग ने पशु एंबुलेंस उपलब्ध कराया है. पशु एंबुलेंस से अब पशुओं के इलाज में तेजी आयेगी.
सुलतानगंज प्रखंड में पशुपालक को अब परेशानी नहीं होगी. विभाग ने पशु एंबुलेंस उपलब्ध कराया है. पशु एंबुलेंस से अब पशुओं के इलाज में तेजी आयेगी. कम समय में काफी पशुओं का इलाज सुगमता से होगा.
दो पंचायत मे हर दिन लगेगा कैंप, टोल फ्री नंबर 1962 पर करें कॉल
पशुपालन विभाग पशुपालक के कॉल करते ही एंबुलेंस से पशुपालक के द्वार पहुंचेगा. प्रत्येक दिन दो ग्राम पंचायतों में कैंप लगाना अनिवार्य किया गया है. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय किशोर रजक ने बताया कि पशुपालन विभाग से एंबुलेंस उपलब्ध हो गया है. जिसका टोल फ्री नंबर 1962 है. कोई कॉल कर बुला सकते हैं. निर्देश है कि प्रत्येक पंचायत में रोस्टर अनुसार कैंप लगाना है.कृत्रिम गर्भाधान व पशु चिकित्सा की मिलेगी सुविधा
पशु एंबुलेंस में कृत्रिम गर्भाधान और पशु चिकित्सा की सुविधा मिलेगी. एंबुलेंस में अभी फिलहाल डॉक्टर की व्यवस्था नहीं की गयी है, लेकिन पशु पारावेट स्टाफ की तैनाती के साथ सभी जांच सुविधा पशु एंबुलेंस में उपलब्ध है. कृत्रिम गर्भाधान और पशु चिकित्सा होगी. पशु एंबुलेंस में टीकाकरण की भी सुविधा होगी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विभाग से टेलीकॉल फ्रेंसिंग से डॉक्टर से समन्वय बना कर इलाज किया जायेगा. पशु का समुचित इलाज व टीकाकरण के साथ जांच की सुविधा पशु एंबुलेंस में मिलेगी.युवक को गोली मार गला रेतने का आरोपित गिरफ्तार
नारायणपुर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने खगड़िया जिला भरतखण्ड थाना क्षेत्र के लनियाचक गांव से सोमवार की रात गुप्त सूचना पर युवक को जान से मारने की नीयत से गोली मारने व धारदार हथियार से गला रेतने के आरोपित मौजमाबाद के भूषण पासवान का पुत्र संतोष कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक प्राथमिकी अभियुक्त है. दो नवंबर की रात काली पूजा में मेला दिखाने के बहाने मौजमाबाद के राजेश पासवान का पुत्र अभिषेक कुमार को पसराहा थानान्तर्गत सतीश नगर गांव मुकेश कुमार दास व अन्य साथियों के साथ ले गया था. कुसहा बांध के पास ले जाकर अभिषेक के सिर व कमर में गोली मारी. नहीं मरने पर तेज धारदार हथियार से गला रेत दिया. कांड के एक अन्य प्राथमिक अभियुक्त चौहद्दी के मुकेश कुमार दास व अन्य अज्ञात आरोपित फरार चल रहे है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार संतोष को स्वास्थ्य जांचोपरांत मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है