मालदा डिवीजन की सीनियर डीसीएम बनीं अंजन
सुश्री अंजन ने क्षेत्रीय रेलवे में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया.
भागलपुर . मालदा डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) के रूप में अंजन ने सोमवार को पदभार संभाला. वह सुदेब भट्टाचार्य की जगह पर इस पद पर तैनात हुईं. जबकि सुदेब को वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सुरक्षा) के रूप में तैनात किया गया है. सुश्री अंजन ने क्षेत्रीय रेलवे में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया. अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले, वह पूर्वी रेलवे के तहत सियालदह डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) के रूप में कार्यरत थीं. उन्होंने आसनसोल डिवीजन में डिवीजनल वाणिज्यिक प्रबंधक और सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) के रूप में सेवाएं प्रदान की हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है