अंकित हत्याकांड : परिजनों ने पुलिस की जांच पर उठाया सवाल, डीआइजी से निष्पक्ष जांच की मांग

अंकित हत्याकांड: बिहार के भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र के पानी टंकी के समीप हुए अंकित हत्याकांड मामले में बुधवार को मृतक के परिजनों ने भागलपुर पहुंच रेंज डीआइजी से मुलाकात की.

By Anshuman Parashar | August 28, 2024 9:49 PM

अंकित हत्याकांड: बिहार के भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र के पानी टंकी के समीप हुए अंकित हत्याकांड मामले में बुधवार को मृतक के परिजनों ने भागलपुर पहुंच रेंज डीआइजी से मुलाकात की. जहां उन्होंने डीआइजी से मिल कर घटना के 15 दिन बीतने के बाद इशाकचक थाना के द्वारा अब तक की गयी जांच से संतुष्ट नहीं होने की बात कही. साथ ही पुलिस द्वारा मामले में की गयी जांच पर सवाल भी उठाया.

परिजनों ने बताया

परिजनों ने बताया कि उनकी ओर से पुलिस को फोन कर भी पूर्व में संपर्क किया गया. मकान मालिक सहित उनके बेटे अंकित के दोस्त अमन के साथ आयी एक प्रिया नामक लड़की पर आशंका जाहिर कर चुके हैं. इसके बावजूद इशाकचक पुलिस का संदेहियों के प्रति रवैया काफी नरम है. बार बार बोलने के बावजूद अनुसंधानकर्ता संदेहियों के पक्ष में उन्हें प्रेरित करने की कोशिश करते हैं.

डीआइजी से मिले अंकित के पिता

डीआइजी से मिलने पहुंचे मृत अंकित के पिता अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अगर संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ करेगी तो मामले से पर्दा उठ सकता है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि मकान मालिक और उनकी पत्नी द्वारा कई तथ्यों को छिपाये जाने और लड़की द्वारा बार बार उन लोगों को फोन कर उसका नाम नहीं लेने को लेकर बोले जाने से संदेह और ज्यादा गहरा गया है.

परिजनों ने डीआइजी से आग्रह किया

परिजनों ने बताया कि करीब 15 मिनट तक रेंज डीआइजी ने उन लोगों से मामले को लेकर बातचीत की और पूरे मालमे की जानकारी ली. इसके बाद डीआइजी ने मामले में पुलिस के द्वारा अब तक की गयी जांच की वर्तमान स्थिति जानने के लिए सिटी एसपी को भी कॉल किया था. उन लोगों ने डीआइजी से आग्रह किया है कि उनके बेटे की हत्या मामले में निष्पक्ष जांच हो, और सही आरोपितों की गिरफ्तारी सहित हत्या के कारणों की उन्हें जानकारी मिल सके.

Also Read: पूर्णिया में ITBP के जवान का शव हुआ बरामद, पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी

दो अगस्त को था अंकित का जन्मदिन, आईफोन खरीदने को दिया था पैसा

अंकित के पिता अमित कुमार ने बताया कि बीते 2 अगस्त को अंकित का जन्मदिन था. जन्मदिन को लेकर अंकित ने उनसे गिफ्ट के तौर पर आईफोन मांगा था. इस पर उन्होंने फोन खरीदने के लिए अंकित को पैसे भी भेजे थे. फोन खरीदने में कुछ पैसे कम पड़ने पर अंकित ने अपनी मां से भी पैसा लिया था. उन्होंने बताया कि अंकित की हर मांग को वे लोग पूरी करते थे. इकलौता बेटा जाने का मां सहित पूरे परिवार पर सदमा पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version