bhagalpur news.तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा शुरू
जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कक्षा तीन से लेकर आठवीं तक की परीक्षा शुरू हो गयी है

भागलपुर.
जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कक्षा तीन से लेकर आठवीं तक की परीक्षा शुरू हो गयी है. परीक्षा में तीन लाख से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं. पहली पाली में कक्षा तीन से पांच तक व दूसरी पाली में कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों ने गणित की परीक्षा दी है.चलने फिरने में असमर्थ छात्रा पहुंचीं परीक्षा देने
राजकीय मदनलाल कन्या मध्य विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्रा अपने पिता की गोद में चढ़कर परीक्षा देने पहुंची थी. छात्रा ने बताया कि पिछले दिनों घर में खेलने के दौरान उसका पैर टूट गया था. चिकित्सकों ने उसके पैर का पलास्टर किया है. घर वाले उसे परीक्षा देने से मना कर रहे थे, लेकिन परीक्षा देने की जिद पर अड़ी थी. वह अपने पापा की गोद में बैठ कर विद्यालय पहुंची थी. छात्रा ने बताया कि उसने अच्छी तैयारी की थी इसलिए किसी भी तरह से परीक्षा छोड़ना नहीं चाहती थी. परीक्षा देने के बाद छात्रा के चेहरे पर संतुष्टि का भाव था.
सवाल आसान थे, क्लास में रेगुलर विद्यार्थियों को नहीं हुई परेशानी
दोनों पालियों में पूछ गये सवाल आसान थे और पाठ्यक्रम से थे. इसलिए बच्चों को उत्तर देने में परेशानी नहीं हुई. शिक्षकों ने बताया कि जो स्टूडेंट क्लास में रेगुलर हैं, उन्हें उत्तर देने में परेशानी नहीं हुई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है