बिहार कोऑपरेटिव की वार्षिक आमसभा संपन्न

बिहार कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का वार्षिक आमसभा रविवार को विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय प्रशाल में संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 10:03 PM

बिहार कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का वार्षिक आमसभा रविवार को विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय प्रशाल में संपन्न हुआ. समारोह का उद्घाटन सोसाइटी के अध्यक्ष नितेश कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र मिश्रा, अखिल भारतीय कोयला मजदूर संघ के अध्यक्ष लखनलाल पाठक एवं प्रो देवज्योति मुखर्जी ने किया.

अध्यक्ष ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जमुई और असरगंज में नयी शाखाएं खुलने के साथ 19 शाखाओं के माध्यम से सदस्यों को सेवा दी जा रही है. इस वर्ष मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया में नयी शाखा खोलने की योजना है. आमसभा में अंकेक्षण रिपोर्ट, वार्षिक बजट का अनुमोदन एवं सदस्यों को 10 प्रतिशत लाभांश देने पर सहमति बनी.

संशोधित कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली प्रस्तुत किया गया. उन्होंने गरीबी उन्मूलन, सामाजिक एकीकरण एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में सोसाइटी के योगदान पर चर्चा की. लखनलाल पाठक ने कहा कि बिहार को-ऑपरेटिव अंगप्रदेश में सहकारिता आंदोलन को लगातार मजबूत कर रहा है. श्री मुखर्जी ने भी सहकारिता के महत्व को रेखांकित किया. धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र मिश्रा और मंच संचालन महाप्रबंधक प्रीतम कुमार यादवेंदु ने किया.

लायंस गोल्ड ने बांटी राहत सामग्री

भागलपुर. लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड की ओर से रविवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. उन्हें चूड़ा, गुड़, नमक, बिस्कुट, मोमबत्ती, दियासलाई, दाल मोठ, साड़ी, चादर आदि बांटे गये. कैबिनेट सेक्रेटरी लायन डॉ पंकज टंडन, विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष लायन रजनी बुधिया, विकास बुधिया, सचिव रिचा जैन, वसंत जैन, कोषाध्यक्ष खुशबू खेतान, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, सारिका खेतड़ीवाल, हरि खेतान, बबीता अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, राजेश खेतान, पूनम टिबड़ेवाल आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version