Bhagalpur News: नयागांव काली मंदिर में वार्षिक पूजा शुरू

नयागांव काली मंदिर में वार्षिक पूजा शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 6:59 PM

– 11 वें दिन 23 अप्रैल को होगा महाभंडारा, हजारों भक्तों की उमड़ती है भीड़- अमावस्या में पूजा शुरू होकर 11वें दिन होता है वार्षिक भंड़ारा

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

नयागांव काली मंदिर में वार्षिक पूजा शनिवार से शुरू हो गयी. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी व कोषाध्यक्ष कुमार नंदकिशोर उर्फ मुकेश ने बताया कि चैत अमावस्या के पहले शनिवार से पूजा शुरू होकर 11वें दिन मंगलवार को वार्षिक पूजा का समापन होता है. मंगलवार 23 अप्रैल को मां का भव्य भंडारा होगा. मां काली के वार्षिक पूजा में हर वर्ष भंडारा में गांव के बाहर रहने वाले सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मां के दरबार से कोई खाली नहीं लौटा है. मुरादें पूरी होने के बाद भक्त चढ़ावा चढ़ाने आते हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से मांगते हैं, मां काली अवश्य पूरी करते हैं. नयागांव पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि दिन- प्रतिदिन भक्तों की संख्या मंदिर में बढ़ रही है. वार्षिक पूजा के दौरान हजारों भक्तों की भीड़ लगी रहती है. पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version