जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 28 से 31 अगस्त तक आयोजित की जायेगी. इसे लेकर जिला खेल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार कुल 19 खेल होंगे, जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, वाॅलीबाॅल, ताइक्वांडो, क्रिकेट, हैंडबाल, हॉकी, कराटे, कुश्ती, भारत्तोलन, बैडमिंटन, शतरंज, बास्केटबॉल, खो-खो, बॉक्सिंग, रग्बी, योगा व कुश्ती ग्रीक रोमन शामिल हैं. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि आयोजन सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन, इंडोर स्टेडियम व जिला स्कूल के खेल मैदान में किया जायेगा. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा मौका जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि 14 खेलों का राज्य स्तरीय ओपन चयन ट्रायल होगा. इसमें जिले के खिलाड़ी सीधे भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. वहीं, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को राष्ट्रीय पर बिहार के तरफ से भाग लेने का मौका मिलेगा. स्कूल, कॉलेज के खिलाड़ी ले सकते हैं भाग जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में छठी से 12वीं तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों, निजी विद्यालय व महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत बालक-बालिका भाग ले सकते हैं. अंडर 14, 17 व अंडर-19 आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र का गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जायेगी. —————— लॉ में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जारी, दाखिला आज से टीएनबी लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची रविवार को ऑनलाइन जारी की गयी. सूची में 13 चयनित स्टूडेंट्स का नाम जारी किया गया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि दूसरी मेधा सूची से 13 अगस्त तक दाखिला लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को बचे कोटिवार सीटों पर नामांकन के लिए सूची जारी कर दी जायेगी. लॉ कोर्स के 120 सीटों पर नामांकन लिया जाना है. प्रथम मेधा सूची से 16 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है