भागलपुर में बसेगा एक और टाउन, तीन जगहों पर शुरू हुआ सर्वे
नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से ग्रीनफील्ड न्यू टाउनशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत भागलपुर में एक और टाउन बसाने की तैयारी शुरू हो गयी है.
नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से ग्रीनफील्ड न्यू टाउनशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत भागलपुर में एक और टाउन बसाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर नगर निगम की ओर से तीन स्थानों पर सर्वे का कार्य शुरू हो गया है. इतना ही नहीं तीन स्थानों को चिन्हित भी कर लिया गया है.
नगर निगम अंतर्गत टाउन प्लानर की ओर से नाथनगर दोगच्छी समीप, कजरैली-हबीबपुर क्षेत्र व अलीगंज बाइपास समीप सर्वे चल रहा है. पहले एक स्थान को फाइनल किया जायेगा. फिर भविष्य में दो अन्य स्थानों पर भी न्यू टाउनशिप डेवलप होगा. तीनों स्थानों पर 500-500 एकड़ भूमि का सर्वे चल रहा है.
नये टाउन में सबकुछ होगा व्यवस्थितनये टाउन में सबकुछ व्यवस्थित होगा. यहां सुविधाओं की कमी नहीं होगी. जिन भी स्थानों पर नया टाउन बसाया जायेगा, इसमें 10 प्रतिशत जमीन सड़क, पार्क, पार्किंग स्थल समेत अत्याधुनिक सुविधा के लिए रहेगी. इसमें अपार्टमेंट बनाकर लोगों को फ्लैट दिये जायेंगे, तो सुविधाजनक प्लॉट भी मिलेगा. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, आवासीय व व्यावसायिक भवन का निर्माण किया जा सकेगा. सारा काम बिल्डिंग बायलॉज के मुताबिक होगा.संकरी गलियों और अव्यवस्था से मुक्ति दिलायी जायेगी. स्थल चयन करने के बाद जमीन का डिजाइन तैयार किया जायेगा. यहां मूलभूत सुविधाएं होंगी. सड़क, ड्रेनेज व सीवरेज आदि की सुविधा होगी. इसके अलावा मैदान, पार्क, मार्केट व चिकित्सा व्यवस्था आदि नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होगी.
आयोजना क्षेत्र में 111 गांव का हुआ है चयनआयोजना क्षेत्र में 111 गांव का चयन किया गया है. नगर निगम क्षेत्र से सटे नगर पंचायत व नगर परिषद क्षेत्र के समीप जमीन चिन्हित की जायेगी. नगर निगम के पूरब की दिशा में सबौर नगर पंचायत, जबकि दक्षिणी दिशा में हबीबपुर नगर पंचायत की सीमा है. पश्चिमी दिशा में नाथनगर है. वहीं 10 किलोमीटर की दूरी पर अकबरनगर नगर पंचायत है.
कोट:- भागलपुर शहर का विस्तार करने के उद्देश्य से यह योजना लायी गयी है. ग्रीनफील्ड न्यू टाउनशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया टाउन बसाने की तैयारी है. इसके लिए टाउन प्लानर ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. तीन साइट में एक भी फाइनल नहीं हुआ है. नितिन कुमार, नगर आयुक्त, भागलपुर नगर निगम————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है