बॉर्डर के चेक पोस्ट के अलावा अन्य मार्गों पर सख्त की जायेगी चेकिंग व्यवस्था
बॉर्डर के चेक पोस्ट के अलावा अन्य मार्गों पर सख्त की जायेगी चेकिंग व्यवस्था
झारखंड में चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकारियों ने की संयुक्त बैठक
पीरपैंती.
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराने को लेकर शुक्रवार को पाकुड़ में अंतर राज्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने बैठक की. जिसमें पश्चिम बंगाल व बिहार के सटे जिलों के डीएम व एसपी ने भागीदारी की. मौके पर उपस्थित कहलगांव एसडीपीओ-2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर कुछ खास निर्णय लिये गये हैं. जिसमें पहले से संचालित बॉर्डर के चेक पोस्ट पर लगातार निगरानी, मुख्य चेक पोस्ट के अलावा अन्य मार्गों पर भी पुलिस की सटीक व निरंतर निगरानी रहेगी. इसके अलावा दोनों तरफ के वारंटियों की सूची का आदान-प्रदान व संयुक्त छापेमारी करते हुए उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया. इसके अलावा दोनों तरफ से मादक पदार्थों के परिवहन, हथियारों की आवाजाही, पैसों के आदान-प्रदान व अवैध सामानों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने का निर्देश दिया गया.शिक्षक दरबार में 95 मामले का हुआ निष्पादन
सुलतानगंज.
शिक्षक दरबार में सुलतानगंज के शिक्षकों की समस्या का शत प्रतिशत निष्पादन कर दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट जिला को भेजा गया है. बीआरसी कर्मी ने बताया कि 13 जुलाई से 19 अक्तूबर तक 95 मामले आये थे. जिसका निष्पादन कर दिया गया है. शिक्षक दरबार में कोई भी मामले लंबित नहीं है.शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने पर पहल
सुलतानगंज.
तंबाकू मुक्त भागलपुर बनाने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक और प्रभार प्रधानाध्यापक को पत्र जारी किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 60 दिवसीय अभियान का मुख्य लक्ष्य शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है