चुनाव के दौरान भयभीत नहीं हों, सुरक्षा का भरोसा दिलाता हूं : एसएसपी
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एसएसपी की अपील
जिला में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर भागलपुर पुलिस के स्तर पर लगातार कार्रवाई और जरूरी दिशा निर्देश दिया जा रहा है. इसके साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार की ओर से रविवार को भागलपुर पुलिस और जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो क्लिप डाला गया. इसमें एसएसपी जिलावासियों को मतदान करने की अपील के साथ उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाते देखे जा रहे हैं.
एसएसपी आनंद कुमार ने वीडियो के माध्यम से यह संदेश दिया है कि पूरे जिला में कई सारी टीमें गश्त करती रहेंगी. इसमें जोनल, सुपर जोनल, क्यूआरटी टीम में पुलिस पदाधिकारी और बलों को लगाया गया है. मोटरसाइकिल के दस्ते लगातार गश्त करते रहेंगे. उन्होंने अपने स्तर से लोगों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन अपने घरों से निकलें और मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. बहुत बड़ी संख्या में असामाजिक लोगों से बंधपत्र भरवाया गया है. जितने भी आपराधिक प्रवृति व छवि के लोग हैं उनपर भागलपुर पुलिस अपनी नजर रख रही है. 26 अप्रैल को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. उन्होंने वोटरों से अपील की कि घर से बाहर निकलें, बड़ी संख्या में वोट करें. लोकतंत्र को मजबूत करें. बड़ी संख्या में वोटिंग होने पर भागलपुर का नाम बड़े पटल पर चमकाने का प्रयास करें.