शिक्षक संघ की अपील नियुक्ति पत्र का करे बहिष्कार

नियोजित शिक्षकों पर सरकार द्वारा दमनकारी नीति को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को शिक्षकों ने मशाल जुलूस सह कैंडिल मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:33 PM

नियोजित शिक्षकों पर सरकार द्वारा दमनकारी नीति को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को शिक्षकों ने मशाल जुलूस सह कैंडिल मार्च निकाला. शिक्षक संघ भवन से खलीफाबाग चौक होते हुए स्टेशन चौक पहुंच कर मार्च समाप्त हुआ. मौके पर संघ के अध्यक्ष राजकुमार प्रसून व जिला सचिव डॉ रवि शंकर ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों पर लगातार दमनकारी कार्यों किये जा रहे है. शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात स्थानांतरण एवं पदस्थापना के लिए 10 अनुमंडल का चयन करने को कहा गया है. यह कहां से उचित है. जबकि सक्षमता परीक्षा नियमावली में इसकी चर्चा नहीं है. दूसरी तरफ सरकारने 20 नवंबर यानी बुधवार से शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित करने का आदेश दिया है. ऐसे में माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर जिला के सभी नियोजित शिक्षकों को किसी भी परिस्थिति में नियुक्ति पत्र लेने से मन करता है. इसके लिए संघ के सभी पदाधिकारी सदस्यों एवं नियोजित प्रभारी प्रधानाध्यापकों से अपील की गयी की सामूहिक रूप से इस नियुक्ति पत्र वितरण का बहिष्कार करें. शिक्षक नेता ने कहा कि नियुक्ति पत्र में नियोजित शिक्षकों के 16 – 17 वर्षों तक सेवा देने के बावजूद पूर्व उसके सेवा का समाप्त करते हुए नये सिरे से विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करने को कहा गया है. यह नियुक्ति पत्र शिक्षकों के लिए कहीं से उचित नहीं है. अधिकांश शिक्षकों का सेवाकाल 10 वर्षों का रह गया है. ऐसे में उन शिक्षकों को यूपीएस, ओपीएस मिलने की कोई संभावना नहीं रह जाती है. मौके पर अखिलेश कुमार नीरज झा, डॉ अभय, डॉ संजीव, नसीम आलम, चंदन शंकर, शिवरथ, नवीन कुमार, प्रीतम कुमार, कुमार कृष्ण, संजू कुमारी, अनामिका कुमारी, हेमकांत, इमरान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version