28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा मंदिर के प्रवेश द्वार से अतिक्रमण हटाने की सीओ से गुहार

दुर्गा मंदिर के महिला प्रवेश गेट पर गुमटी रख बांस से घेराबंदी कर रास्ते को अतिक्रमण करने से लोगों में रोष

मुख्य बाजार के दुर्गा मंदिर में युवक संघ की बैठक पूर्व जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह की उपस्थिति में हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने दुर्गा मंदिर के महिला प्रवेश गेट पर गुमटी रख बांस से घेराबंदी कर रास्ते को अतिक्रमण करने से लोगों में रोष है. ग्रामीणों ने रास्ते को अतिक्रमण किये चौकीदार विनोद पास से अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी, लेकिन रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाने के अड़ियल रवैये से लोगों रोष गहरा गया. नाराज लोगों ने दुर्गा पूजा नजदीक देख सीओ से रास्ते को खाली कराने की गुहार लगायी. युवक संघ के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के प्रवेश गेट से अतिक्रमण नहीं हटने से मंदिर में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन नहीं हो पायेगा. प्रतिमा विसर्जन नहीं होने की स्थिति में लोगों ने प्रतिमा नहीं बैठाने व चित्र पर पूजा करने की बात कही. महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने में कठिनाई होगी. युवक संघ ने अतिक्रमण की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक सप्ताह पूर्व सीओ को आवेदन दिया था. स्थानीय पदाधिकारी की चुप्पी व दुर्गा पूजा नजदीक देख लोगों में रोष गहराता जा रहा है. मौके पर हरिहर सिंह, माटो यादव, धनंजय सिंह, राजकुमार सिंह, त्रिलोकी मिश्रा, भरत पोद्दार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों में रोष को देख थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ कैंप किये हैं. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि दुर्गा मंदिर के प्रवेश गेट के रास्ते का निरीक्षण किया जा रहा है. प्रतिमा बैठाने में परेशानी नहीं होगी. रास्ता को खाली कराया जायेगा.

ज्ञानी दास टोला में 25 मीटर बोल्डर पीचिंग में धंसान

गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने से रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानी दास टोला में भीषण कटाव शुरू हो गया है. लगभग 25 मीटर बोल्डर पीचिंग में धंसान होने से अफरा-तफरी मच गयी. शनिवार से ही कटाव निरंतर जारी है. इस वर्ष जल संसाधन विभाग ने ढाई करोड़ की लागत से कटाव निरोधी कार्य के तहत बोल्डर पिचिंग का कार्य कराया था. कराया गया कार्य गंगा नदी में धीरे-धीरे समाते जा रहा है. कटाव के चलते दियारा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी बुरी तरह से प्रभावित है. गंगा नदी में हो रहे कटाव से ज्ञानी दास टोला, झल्लू दास टोला व कुतरूदास टोला के लगभग 200 घर कटाव के मुहाने पर आ गये हैं. तिनटंगा दियारा में लगभग पांच वर्षों से हो रहे कटाव से अब तक लगभग 500 घर कटाव के भेंट चढ़ चुके हैं और हजारों परिवार बेघर हो चुके हैं .ग्रामीण विनोद मंडल, भोला मंडल,भीखो मंडल, बौध नारायण दास ने बताया कि लगभग तीन-चार वर्षो से पंचायत का आधा भाग गंगा नदी में समा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Bhagalpur News : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें