Bbhalpur news हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से लगायी गुहार
सलमा हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन दिया
सलमा हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन दिया. मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना के हथिऔंधा निवासी मंजूर आलम ने नवगछिया एसपी को आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया कि बिहारीगंज थाना के धोबियारी निवासी मोहन रजक, गोढ़ियारी निवासी विक्रांत कुमार मेरे पुत्र को 20 नवंबर को बुलाकर घर से ले गये. समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया से पता चला कि मेरा पुत्र सलमा की नवगछिया थाना के चकमैदा के पास हत्या कर दिया है. पुलिस ने निर्धारित समय पूरा होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. हमें पूर्ण विश्वास है कि आरोपितों ने ही चकमैदा के पास मेरे पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी है. हत्या करने वाले आरोपित खुलेआम घूम रहा है.
ज्वेलरी दुकान में चोरी मामले में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
खरीक थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित सचिन ज्वेलर्स एंड सन्स ज्वेलरी दुकान में रविवार की देर रात हुई भीषण चोरी मामले में चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस शीघ्र पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. इलाके के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. बावजूद अबतक कोई खास सुराग नहीं मिल पायी है. पुलिस उक्त मामले में अबतक एक बांस की नयी सीढ़ी ही बरामद कर सकी है. पुलिस का दावा है कि बरामद सीढ़ी घटना में प्रयुक्त हुआ है. गुरुवार को भी पुलिस की टीम विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाली लेकिन कुछ हाथ नहीं लगी है.75 दुकान में छापमारी, तीन हजार से अधिक की वसूली
सुलतानगंज शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध 75 दुकानों में गुरुवार को छापामारी अभियान चलाया गया. सड़क किनारे पीली पट्टी के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी. छापेमारी टीम का नेतृत्व नगर परिषद के नगर प्रबंधक रविश कुमार वर्मा व स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने किया. स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि 75 दुकानों में छापेमारी में 3200 रुपये का जुर्माना व 450 ग्राम प्लास्टिक बरामद हुआ. मौके पर नप के टैक्स दारोगा गोपाल झा, तहसीलदार मनोज कुमार व राजीव भारती मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है