Bhagalpur news बहू को मायके से कैद मुक्त कराने की एसपी से गुहार

गोपालपुर थाना के सुकटिया बाजार निवासी मो आलम की पत्नी रूबी कुमारी ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन देकर बहू को उसके मायके से कैद मुक्त कराने की गुहार लगायी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:34 AM

नवगछिया गोपालपुर थाना के सुकटिया बाजार निवासी मो आलम की पत्नी रूबी कुमारी ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन देकर बहू को उसके मायके से कैद मुक्त कराने की गुहार लगायी है. दिए आवेदन में बताया है कि मेरे पुत्र इखलाक की शादी बिहपुर जमालपुर निवासी मुसर्रत जहां से दो अगस्त 2022 को हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. लड़की की मां ने झंडापुर थाना में मेरे पुत्र पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसके बाद मुसर्रत ने नवगछिया महिला थाना में उपस्थित होकर पुलिस को बताया था कि वह बालिग है और अपनी स्वेच्छा से शादी की हूं. कहा था कि इखलाक से शादी के लिए जब मैं अपनी मां से बात की थी तो तो वह मुझे प्रताड़ित करने लगी. वह मेरी शादी दूसरी जगह करवाना चाहती थी. इसलिए मैंने भाग कर इखलाक से शादी की हूं. लड़की ने कोर्ट में भी यही बयान दिया. शादी के दो माह बाद लड़की मां आकर विदा कराकर घर लेकर चली गई. अब वह किसी से बात नहीं करने देती है. ससुराल से कोई बिहपुर जमालपुर जाता हैं तो मुसर्रत जहां से मिलने नहीं दिया जाता हैं. रूबी का कहना हैं कि मेरी बहू को उसके मायके में कैद कर प्रताड़ित किया जा रहा है. एसपी ने इस मामले मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. खड़े हाइवा का चक्का चोरी, प्राथमिकी दर्ज पीरपैंती थाना क्षेत्र के एनएच-80 पर साधु मठिया के पास खड़े हाइवा की चक्का चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में रविवार को ट्रक चालक लखीमपुर खीरी जिला के पसिया थाना निवासी प्रेम सिंह सैनी ने पीरपैंती थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. वहीं थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी रितेश गौंड व जटल गौंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेंज दिया. इन दोनों के खिलाफ मारपीट मामले में केस दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version