आवेदक को शुल्क जमा रसीद लगाने पर मिलेगा प्रमाण पत्र

जन्म-मृत्यु, आधार कार्ड, पेशन, राशनकार्ड के आवेदन करते हैं, तो आवेदन के साथ स्वच्छता मिशन का यूजर शुल्क जमा का रसीद लगाना पड़ेगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 1:38 AM

पंचायत मेँ सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभुक से लोहिया स्वच्छता मिशन का शुल्क सख्ती से वसूली किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय ने सरकार के निर्देश पर नया गाइडलाइन जारी किया है. अगर आप जन्म-मृत्यु, आधार कार्ड, पेशन, राशनकार्ड के आवेदन करते हैं, तो आवेदन के साथ स्वच्छता मिशन का यूजर शुल्क जमा का रसीद लगाना पड़ेगा. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत ठोस तरल अवशिष्ट के तहत सफाई व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. घर-घर कचरा उठाव और पंचायत के सफाई के लिए सफाईकर्मी नियुक्त है. जो शुल्क निर्धारित है. वह जमा नहीं कर रहे हैं. शुल्क जमा कराने पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक, मुखिया, वार्ड को निर्देश दिया गया है, लेकिन लक्ष्य के मुताबिक हर माह राशि जमा नहीं हो रही है. प्रत्येक लाभुकों से 30 रुपया शुल्क जमा करना है. लगातार शुल्क वसूली के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि पंचायत के जिन लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे उससे हर हाल शुल्क जमा करना होगा. नया गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि प्रखंड कार्यालय में जन्म, मृत्यु, राशनकार्ड, आधार कार्ड, पेशन,जाति,आय,आवास सहित किसी भी प्रकार का आवेदन करने वालों को लोहिया स्वच्छता मिशन का जमा शुल्क रसीद का छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है. लाभुक पंचायत में रसीद नही कटवा सके हैं, तो प्रखंड कार्यालय के स्वच्छता कार्यालय में शुल्क जमा करने की व्यवस्था है. कार्यालय में शुल्क जमा करने के आलावा पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक, वार्ड सदस्य, मुखिया के पास शुल्क जमा करने का व्यवस्था है. बताया गया कि आने वाले समय में कार्यालय में आने सभी आवेदन के साथ शुल्क जमा का रसीद लेना सुनिश्चित कराया जायेगा. इसकी प्रक्रिया जारी है. जुलाई में मात्र 47 हजार रुपये पूरे प्रखंड में जमा हुआ है, जिसमे सबसे अधिक खानपुर पंचायत से 17680 रुपये जमा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version