थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की लगायी गुहार
पकरा के अशोक कुमार सिंह ने नवगछिया थाने में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है
पकरा के अशोक कुमार सिंह ने नवगछिया थाने में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उसके पड़ोस के चचेरे भाई अरविंद कुमार सिंह और अभिषेक कुमार सिंह ने उन्हें घर के बाहर रोक कर गाली-गलौज कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले को शांत करवाया. उन्होंने बताया कि लगातार उनके द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है. वह घर में अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते हैं. कभी भी वह लोग कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि वह एक वरिष्ठ नागरिक हैं. उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
शराब के नशे में चालक ने मारी टक्कर, भेजा जेल
भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग-31 नारायणपुर चौक के समीप शराब के नशे में एंबुलेंस चालक ने एनएच किनारे बाइक सवार चकरामी के सिबेश कुमार रविदास को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया. सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने घायल बाइक सवार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में इलाज करवाया और एंबुलेंस चालक जहानाबाद जिले के सतूराबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर के अनिल यादव का पुत्र संतोष कुमार को हिरासत में लिया . पुछताछ के दौरान स्वास्थ्य जांच के दौरान अल्कोहल की पुष्टि होने एवं जख्मी के आवेदन देने पर दुर्घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी एडिशनल प्रभारी नीलमणी ने दी.दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तारनवगछिया कदवा थाना क्षेत्र के चाय टोला की महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आवेदन महिला थाना में दिया है. महिला थाना पुलिस ने 24 घंटे में गांव के ही आरोपित वीरेंद्र कुमार को नवगछिया से गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग का कोर्ट में बयान दर्ज करवाया जायेगा. पीड़िता की चिकित्सकीय जांच करवायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है