टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही पीजी सेमेस्टर वन व थ्री की परीक्षा में कदाचार करने के प्रयास के मामले में केंद्राधीक्षक पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि परीक्षा को बाधित भी किया जा सकता है. इसे लेकर केंद्राधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह ने एसएसपी, सदर अनुमंडल, स्थानीय थाना व परीक्षा नियंत्रक को आवेदन दिया है. परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए सेंटर पर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आग्रह किया गया है. आवेदन में कहा कि 25 मई को सेंटर पर परीक्षा में नकल करने की छूट का दबाव बनाते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने सेंटर में प्रवेश कर हंगामा किया था. केंद्राधीक्षक से नोक-झोंक भी हुई थी. जबकि, केंद्राधीक्षक ने सीधे शब्दों में कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार नहीं होने दिया जायेगा. केंद्राधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस प्रशासन को लिखित रूप में सारी जानकारी दे दी गयी है. साथ ही कुलपति को भी सारी चीजों के बारे में बताया गया है. कुलपति ने कहा कि निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा पुलिस बल की भी सेंटर पर पुख्ता व्यवस्था की जा रही है.
एमएड सेमेस्टर चार की परीक्षा लेने की मांग
टीएमबीयू में संचालित एमएड सत्र 2021-23 सेमेस्टर चार की परीक्षा अबतक नहीं होने से छात्रों में आक्रोश है. इसे लेकर सोमवार को एमएड कोर्स के छात्र-छात्राएं विवि पहुंचे थे. परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात नहीं होने पर डीएसडब्ल्यू से मिलकर परीक्षा अबतक नहीं लिये जाने की शिकायत की. छात्रों ने बताया कि एमएड सेमेस्टर चार की परीक्षा अबतक नहीं होने से परेशानी बढ़ा दी है. छात्रों ने विवि प्रशासन से जल्द परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की है. उधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा की तिथि निकालने पर काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है