पीएम आवास योजना के एक भी लाभुक का आवेदन स्वीकृत नहीं
धुआ चापर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक भी लाभुक का आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है
सधुआ चापर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक भी लाभुक का आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है. बीडीओ अन्नु भारती ने बताया कि सधुआ चापर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 19 आवंटित है, किंतु एक भी परिवार का आवास स्वीकृत नहीं हुआ है. बैसी जहांगीरपुर पंचायत में 28 आवंटित हैं. 10 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत हो गया है. शेष प्रक्रियाधीन हैं. सहोड़ा पंचायत में आठ आवंटित हैं, जिसमें सभी स्वीकृत हो गये है. मदरौनी पंचायत में चार प्रधानमंत्री आवास योजना आवंटित है, जिसमें तीन स्वीकृत हो गया है. एक प्रक्रियाधीन है. रंगरा पंचायत में 14 आवंटित है, जिसमें पांच स्वीकृत है. तीनटंगा दियारा उत्तर में 11 आवंटित है, जिसमें आठ स्वीकृत हैं. तीनटंगा दियारा दक्षिण में सात आवंटित है, जिसमें सभी स्वीकृत है. मुरली में 12 आवंटित है, जिसमें जिसमें आठ स्वीकृत हैं. भवानीपुर में 16 आवंटित है, जिसमें 10 स्वीकृत है. बनिया बैसी में छह आवंटित है, जिसमें सभी स्वीकृत हैं. बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2016 से वर्ष 2021 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के 49 लाभुक ऐसे है, जो रुपये लेकर अभी तक घर नहीं बनाया है. इन लोगों को चेतावनी दी गयी हैं कि यदि घर नहीं बनाते हैं, तो सर्टिफिकेट केस करके रुपये वसूल किये जायेंगे.
बिजली ग्रिड गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज
भवानीपुर थाना क्षेत्र बलाहा बिजली ग्रिड के पास शनिवार को हुई गोलीबारी मामले में भवानीपुर पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जख्मी मधुरापुर के स्व कोको यादव का पुत्र कुंदन यादव उर्फ सत्यम कुमार ने बलाहा के अंगराज यादव व तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध रंगदारी मांगने व गोली मार कर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.विदेशी शराब के दो तस्कर पकड़ाये
अमदंडा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र से 17 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरप्तार किया है. थाना के अनुसार एक ऑटो में मैजिक मूमेंट की 21 बोतल, रॉयल स्टेज की 15 बोतल, स्ट्रेलिंग रिजर्व की पांच बोतल में कुल 17 लीटर शराब बरामद हुई है. अमदंडा थाना क्षेत्र के ही भवानीपुर गांव के गोपी कुमार पिता श्रवण सोनी, ओर परितोष साह पिता स्व बिलास साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा और ऑटो जब्त कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है