Bhagalpur news पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की बीडीओ से जांच कराने का आवेदन
पीरपैंती बंधुजयराम पंचायत के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क की ढलाई कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा जांच कराने की मांग
पीरपैंती बंधुजयराम पंचायत के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क की ढलाई कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा जनप्रतिनिधि वाल्मिकी गौंड व जदयू नेता जय जयराम राय ने बीडीओ अभिमन्यु कुमार को सड़क की गुणवत्ता की जांच करवाने की गुहार लगायी है. पत्र में लक्ष्मीपुर व मकरंदपुर की तीन सड़कों को उल्लेखित करते हुए कहा कि इन सड़कों के निर्माण में घटिया किस्म के मेटेरियल का प्रयोग करने, शिलापट्ट नहीं लगवाने व चोरी चुपके काम खत्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोपितों का कहना है कि सरकार से काफी मशक्कत के बाद निर्माण कार्य के लिए फंड की व्यवस्था की जाती है, लेकिन कुछ स्वार्थी सरकार के पैसों व उसकी विश्वसनीयता को ही खतरे में डाल रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षक की सूची मांगी
एक अप्रैल 2024 से अब तक छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले सुलतानगंज के शिक्षक व शिक्षिकाओं की सूची मांगी गयी है. बीआरसी के बीपीएम ने बताया कि पत्र में दिये प्रपत्र में दो जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन सभी का प्रशिक्षण कराया जा सके.योगदान प्रपत्र को निर्गत करा कर वापस करने का निर्देश
सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों का औपबंधिक व पदस्थापना नियुक्ति पत्र मिलने के बाद बुधवार को स्कूल में योगदान किया. सुलतानगंज बीपीएम ने बताया कि विद्यालय पदस्थापन पत्र के साथ दिया गया. योगदान पत्र की प्रति शिक्षक के योगदान के पश्चात शिक्षक व प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित मूल प्रति वापस प्राप्त करके बीआरसी में जमा करना है, जिसे जिला को वापस किया जायेगा. योगदान पत्र के आधार पर ही शिक्षक का ऑनलाइन योगदान विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना है, जिसके आधार पर शिक्षक का डाटा तैयार होगा. यदि किसी शिक्षक का विद्यालय पदस्थापन पत्र नही आया है. उस शिक्षक का नाम व रोल सॉफ्ट कॉपी व हार्ड कॉपी मांगा गया है. पदस्थापन पत्र जल्द मंगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है